परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं को पार्सल से भेजा जायेगा जयपुर!
Advertisement
आगामी 31 मई,1 जून व 2 जून को जिले के 21 केंद्रों पर 13 हजार परीक्षार्थी देंगे परीक्षा
परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं को पार्सल से भेजा जायेगा जयपुर! दिघवारा : अगर आप एनआईओएस द्वारा आयोजित व मानव संसाधन विकास विभाग द्वारा आगामी 31 मई से प्रायोजित होने वाली डीएलएड की परीक्षा को हल्के में ले रहे हैं और वक़्त रहते अपनी इस गफलत को दूर कर लें और परीक्षा की तैयारी में जुट जाएं,ऐसा […]
दिघवारा : अगर आप एनआईओएस द्वारा आयोजित व मानव संसाधन विकास विभाग द्वारा आगामी 31 मई से प्रायोजित होने वाली डीएलएड की परीक्षा को हल्के में ले रहे हैं और वक़्त रहते अपनी इस गफलत को दूर कर लें और परीक्षा की तैयारी में जुट जाएं,ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि इस बार डीएलएड की परीक्षा के बाद आपकी पैरवी भी नहीं चलेगी क्योंकि परीक्षा की समाप्ति के बाद उत्तरपुस्तिकाओं को मूल्यांकन के लिए दूसरे राज्य में भेजा जायेगा.खबर है कि 31 मई,1 जून व 2 जून की परीक्षा के बाद डीएलएड की उत्तरपुस्तिकाओं को राजस्थान के राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान के क्षेत्रीय केंद्र जयपुर भेजा जायेगा.
संभावना है कि बिहार के सभी केंद्रों पर सेवारत अप्रशिक्षित प्रशिक्षुओं के प्रथम परीक्षा के उत्तरपुस्तिकाओं को वहीं भेजा जायेगा.सूत्र बताते हैं कि उत्तरपुस्तिकाओं को सील कर भारतीय डाक द्वारा विमित पार्सल से जयपुर भेजा जायेगा. इसके लिए राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान,क्षेत्रीय केंद्र पटना के क्षेत्रीय निदेशक ने बिहार के डीएलएड परीक्षा वाले सभी केंद्राधीक्षकों को इस संबंध में निर्देश जारी किया है.
21 केंद्रों पर 13 हजार परीक्षार्थी देंगे डीएलएड की परीक्षा
डीएलएड की परीक्षा 31 मई,1 जून व 2 जून को जिले के 21 केंद्रों पर होगी जिसमें जिले के लगभग 13 हजार अप्रशिक्षु शिक्षक हिस्सा लेंगे. परीक्षा देने वाले सभी शिक्षक निजी विद्यालयों के अलावे सरकारी प्रारंभिक विद्यालयों में मौजूदा समय में अनट्रेंड शिक्षक के तौर पर शिक्षण कार्य कर रहे हैं.सभी 21 केंद्रों पर केंद्राधीक्षकों के साथ साथ स्नातकोत्तर व बीएड के साथ साथ वरीय शिक्षकों को ओएसडी के तौर पर तैनात किया गया है ताकि नक़ल पर लगाम लग सके.केंद्रों में सीसीटीवी भी लगाए जाने की संभावना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement