छपरा(कोर्ट) : कोचिंग संस्थान में पढ़ने वाली एक छात्रा के शादी से इन्कार करने पर एक युवक द्वारा उसके साथ छेड़खानी करने व इसकी शिकायत किये जाने पर घर में घुस उसके अपहरण का प्रयास करने का मामला सीजेएम कोर्ट में दाखिल किया गया है. उक्त मामला अमनौर थाना क्षेत्र के विशुनपुर पिपराही गांव का है, जहां की छात्रा ने इस मामले में अपने गांव के ही मनोज राम समेत उसके परिजनों को आरोपित बनाया है. आरोप है कि वह रोज सोनहो लॉजिक साइंस जोन में कोचिंग क्लास करने जाती है,
जहां मनोज उसे छेड़ा करता है. 23 मई को उसने शादी करने का दबाव बनाया जिससे इन्कार करने पर वह जबरदस्ती अपने साथ ले जाने लगा. वहां से किसी तरह निकल रोती हुई वह घर आयी और अपने परिजन को सारी बात बतायी, जिनके द्वारा मुखिया व सरपंच को घटना की जानकारी दी गयी. इससे नाराज हो मनोज और उसके परिजन घर में घुस कर पूरे परिवार के साथ मारपीट करने लगे और पिता के सिर पर कट्टा सटा कर उसके अपहरण का प्रयास करने लगा. तभी गांव के लोग जुट गये और उनके विरोध को देख सभी चले गये. सीजेएम ने इस मामले को दर्ज कर एक प्रति एसपी को भेजने का आदेश दिया है.