मढ़ौरा : मढ़ौरा थाने के कर्णपुरा गांव में बुधवार को पैसे के विवाद में साले और बहनोई के बीच मारपीट में घायल बहनोई की मौत हो गयी. इस संबंध में मृतक लालनी महतो के पिता ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराकर तीन लोगों को नामजद किया है. आरोपितों में मृतक की पत्नी भी शामिल है. प्राथमिकी के अनुसार, चार साल पहले भेल्दी थाना क्षेत्र के लक्ष्मण महतो के पुत्र लालनी महतो की शादी कर्णपुरा गांव में शिवनाथ महतो की पुत्री अमृता कुमारी से हुई थी. 2017 के अप्रैल में लालनी महतो कमाने के लिए बाहर चला गया और उसकी पत्नी अपने मायके कर्णपुरा
Advertisement
साले ने बहनोई को पीटकर मार डाला
मढ़ौरा : मढ़ौरा थाने के कर्णपुरा गांव में बुधवार को पैसे के विवाद में साले और बहनोई के बीच मारपीट में घायल बहनोई की मौत हो गयी. इस संबंध में मृतक लालनी महतो के पिता ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराकर तीन लोगों को नामजद किया है. आरोपितों में मृतक की पत्नी भी शामिल है. […]
साले ने बहनोई…
चली गयी. एक सप्ताह पहले वह घर आया था और बुधवार को पत्नी की विदाई कराने कर्णपुरा गया. इस बीच उसने जो पैसा अपनी पत्नी के पास भेजा था, उसका हिसाब मांगा. पत्नी ने कहा कि सारा पैसा उसने अपने भाई बालेश्वर महतो और पिता को दे रखी है. इसी पैसे के हिसाब को लेकर साले और बहनोई में मारपीट हुई. उधर, मृतक के पिता कर्णपुरा पहुंचे तो देखा कि बालेश्वर महतो के साथ पत्नी अमृता भी लाठी-डंडे से लालनी महतो की पिटाई कर रही थी. जब वह बेहोश हो गया तो सभी लोग उसे छोड़कर भाग गये. आनन-फानन में बेहोश लालजी महतो को उसके पिता गंभीर अवस्था में इलाज के लिए पटना ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement