19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुएं से मिला किशोर का शव, छपरा-पटना मार्ग जाम

दिघवारा : थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव के ईदगाह परिसर में अवस्थित कुएं में बुधवार को एक बच्चे का शव मिलने से सनसनी फैल गयी. ऐसी आशंका है कि पुराने विवाद को लेकर पड़ोसी द्वारा उक्त किशोर की हत्या कर उसके शव को ईदगाह के कुएं में ठिकाना लगाया गया. मृतक की पहचान थाना क्षेत्र […]

दिघवारा : थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव के ईदगाह परिसर में अवस्थित कुएं में बुधवार को एक बच्चे का शव मिलने से सनसनी फैल गयी. ऐसी आशंका है कि पुराने विवाद को लेकर पड़ोसी द्वारा उक्त किशोर की हत्या कर उसके शव को ईदगाह के कुएं में ठिकाना लगाया गया. मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव निवासी देवाशंकर सिंह के 10 वर्षीय पुत्र विशाल कुमार के रूप में हुई है. उधर, हत्या का आरोप लगाते हुए मृतक के परिजन व ग्रामीणों ने लगभग डेढ़ घंटे तक छपरा-हाजीपुर सड़क मार्ग को ईदगाह के समीप जाम कर यातायात व्यवस्था को पूर्णत: अवरुद्ध कर दिया.

मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार को सैदपुर अवस्थित ईदगाह परिसर में ईद को लेकर परिसर की रंगाई-पोताई करने मजदूर पहुंचे और जब मजदूरों ने परिसर में स्थित कुएं से पानी निकालने से प्रयास किया तो मजदूरों को कुएं में शव तैरता हुआ मिला. जिसकी सूचना ईदगाह प्रबंधकों को दी गयी. बाद में स्थानीय पुलिस को कुएं में शव होने की सूचना मिली, इसके बाद थानाध्यक्ष संतोष कुमार दल-बल के साथ ईदगाह परिसर पहुंचे और शव को निकालने का प्रयास शुरू हुआ.

उधर, शव मिलने की खबर मिलने पर आस-पास के गांवों के हजारों लोग ईदगाह परिसर पहुंच गये एवं शव को देखने के लिए लोगों का तांता लगा रहा. काफी मशक्कत के बाद कुएं से उक्त किशोर के शव को ग्रामीणों के सहयोग से निकाला जा सका. बाद में क्षत विक्षत शव की पहचान उसके परिजनों ने की. इसके बाद शव से लिपटकर परिजनों से विलाप करना शुरू कर दिया. शव मिलने के बाद हत्या का आरोप लगाते हुए परिजन आग बबूला हो गये और ईदगाह के सामने छपरा-हाजीपुर सड़क मार्ग को जाम कर आगजनी की एवं अपने रोष का इजहार किया. जाम पर अड़े लोग किशोर के हत्यारों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे.

जाम की सूचना मिलने पर सोनपुर एसडीपीओ पंकज कुमार शर्मा, नयागांव व अवतारनगर की पुलिस के साथ जामस्थल पर पहुंचे एवं आक्रोशित लोगों को समझाने का हरसंभव प्रयास किया. काफी मशक्कत के बाद एसडीपीओ शर्मा आक्रोशित लोगों को मनाने में सफल रहे एवं हत्या में संलिप्त अभियुक्त की त्वरित गिरफ्तारी का भरोसा दिया, जिसके बाद जाम हट सका और इस सड़क मार्ग पर वाहनों का परिचालन शुरू हुआ. घटना के बाबत मृतक के पिता देवाशंकर सिंह ने अपने ही गांव के एक व्यक्ति को आरोपित करते हुए अपने बेटे के हत्या का आरोप लगाया है.

उधर, सारण एसपी हरकिशोर राय ने बताया कि दिघवारा में जिस किशोर का शव मिला है ऐसी आशंका है कि पुराने विवाद को लेकर उसी के पड़ोसी के द्वारा उसकी हत्या कर दी गयी है. हत्या में संलिप्त अभियुक्त को अविलंब गिरफ्तार कर लिया जायेगा. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया.
15 मई से अपने घर से गायब था विशाल
कुएं में जिस विशाल का शव मिला वह पिछले 15 मई से अपने घर से गायब था. परिजनों ने काफी खोजबीन की थी, मगर जब उक्त किशोर का कोई पता नहीं लग सका तो पिता देवाशंकर सिंह ने थाने में आवेदन देकर अपने पुत्र के गायब होने की सूचना दी थी. मगर बुधवार को उसका शव मिलने से यह स्पष्ट हो गया कि वह कहीं भटका नहीं था, बल्कि उसकी हत्या पड़ोसी ने पुरानी दुश्मनी को लेकर कर दी.
चार भाई-बहनों में बड़ा था विशाल : जिस विशाल की हत्या हुई, वह चार भाई-बहनों में सबसे बड़ा था एवं उसके पिता मजदूरी करते थे. वह चकनूर के एक निजी विद्यालय में वर्ग प्रथम छात्र था. शव मिलने पर मृतक के पिता व उसकी मां समेत बहन शिवानी, विनीता व विजय का रोते-रोते बुरा हाल था. ग्रामीण मृतक के परिजनों को सांत्वना देने में जुटे थे.
लुधियाना का विवाद दिघवारा तक पहुंचा
पुलिस अबतक जिन बिंदुओं पर जांच कर रही है. उससे यह बात स्पष्ट हो रही है कि पुराने विवाद को लेकर विशाल की हत्या की गयी है. सारण एसपी की माने तो मृतक के पिता का हत्या के आरोपित से लुधियाना में किसी विषय को लेकर विवाद हुआ था एवं तभी से उसकी मृतक के परिवार से अनबन चलती थी. पुलिस को भरोसा है कि पुराना विवाद ही विशाल की हत्या की वजह बना है. घटना के बाद से आरोपित का फरार हो जाना भी शक की पुष्टि करता है. पूछताछ के लिए पुलिस ने एक महिला को हिरासत में लिया है. हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो सकी थी. जिस ईदगाह में विशाल का शव कुएं में मिला वह क्षेत्र में बाईस गामा ईदगाह के रूप में चर्चित है. इस ईदगाह में ईद व बकरीद के दिन बाईस गांव के मुसलमान नमाज अदा करने पहुंचते हैं.
इसके चारों ओर 10 फुट से ऊपर की बाउंड्री है, जिनमें दो बड़े गेट लगे हैं.
जिसपर सामान्य दिनों में ताला लटका रहता है. एक छोटा बालक इस बाउंड्री को कतई लांघ नहीं सकता. आशंका है कि सुनसान जगह का लाभ लेते हुए उसकी हत्या कर दी गयी हो एवं उसके शव को हत्यारों ने कुएं में ठिकाना लगा दिया हो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें