13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सारण : फूलों की खेती से समृद्ध हो रहे किसान

दिघवारा : सारण जिले के दिघवारा प्रखंड क्षेत्र अधीन गंगा पार स्थित है अकिलपुर पंचायत. प्रखंड के 10 पंचायतों में अकिलपुर एक ऐसा पंचायत है जो दियारा क्षेत्र में अवस्थित है. संसाधनों के अभाव वाले इस पंचायत के किसानों ने अपनी मेहनत से अपने पंचायत को एक अलग पहचान दिलायी है. सब्जियों व अनाज के […]

दिघवारा : सारण जिले के दिघवारा प्रखंड क्षेत्र अधीन गंगा पार स्थित है अकिलपुर पंचायत. प्रखंड के 10 पंचायतों में अकिलपुर एक ऐसा पंचायत है जो दियारा क्षेत्र में अवस्थित है. संसाधनों के अभाव वाले इस पंचायत के किसानों ने अपनी मेहनत से अपने पंचायत को एक अलग पहचान दिलायी है. सब्जियों व अनाज के उत्पादन के साथ साथ इस पंचायत में फूलों की वाणिज्यिक खेती भी होती है.
यह पंचायत सारण जिले में सबसे ज्यादा फूलों का उत्पादन करने में विख्यात है और फूलों की आमदनी से यहां के किसानों का जीवन खुशहाल है.फूलों में गेंदा की खेती यहां खूब होती है. पंचायत के बभनगामा बंगलापर,दूधिया,सलहली,बतरौली,पकौलिया,रामदासचक आदि गांवों में कई एकड़ भूमि में फूलों की खेती होती है और फूलों की इसी खेती से सैकड़ों लोगों को रोजगार मिलता है और किसानों को अच्छी आमदनी प्राप्त होती है. उनलोगों के घरों का खर्चा भी फूलों की आमदनी से चलता है. अकिलपुर के खेतों में उत्पादित फूलों का इस्तेमाल सारण व पटना समेत प्रदेश के कई जिलों में अवस्थित मंदिरों के अलावा वैवाहिक आयोजनों में होता है.वैवाहिक आयोजनों में सजावट के कार्य को लेकर यहां के फूलों की खूब डिमांड है. दिघवारा से दियारा के रास्ते दानापुर जाने के क्रम में सड़क के किनारे फूलों की लहलहाती खेती का दृश्य हर किसी को आकर्षित करता है और लोग खेतों में जाकर सेल्फी लेते हुए फूलों की खेती को अपने मोबाइलों व कैमरों में कैद करने का मौका नहीं चुकते हैं. गेंदा के उत्पादित फूलों को किसान 100 रुपये प्रति किलो की दर से बेचते हैं और बहुसंख्यक किसान गेंदा के फूलों की माला बनाकर इसे दूसरे जिलों में भेजते हैं जिसमें अच्छी आमदनी होती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें