Advertisement
सशक्त राष्ट्र के निर्माण में जवानों से प्रेरणा लें : राजनाथ
छपरा : देश की एकता और अखंडता पर प्रहार करने वालों के इरादे कभी कामयाब नहीं होने दिये जायेंगे. देश की सेना कठिन परिस्थितियों में भी अनवरत देश में शांति स्थापित करने के लिए तत्पर रहती है उससे प्रेरणा लेकर देश के लोगों को भी संगठित होकर सशक्त राष्ट्र निर्माण में आगे आना होगा. सारण […]
छपरा : देश की एकता और अखंडता पर प्रहार करने वालों के इरादे कभी कामयाब नहीं होने दिये जायेंगे. देश की सेना कठिन परिस्थितियों में भी अनवरत देश में शांति स्थापित करने के लिए तत्पर रहती है उससे प्रेरणा लेकर देश के लोगों को भी संगठित होकर सशक्त राष्ट्र निर्माण में आगे आना होगा.
सारण के जलालपुर प्रखंड स्थित कोठयां में स्थापित आईटीबीपी 6वीं वाहिनी कैंप मुख्यालय के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने सैनिकों व आम लोगों को एकजुट होकर सशक्त राष्ट्र के निर्माण में प्रतिबद्ध रहने की बात कही. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के साथ उन्होंने 70 एकड़ में फैले लगभग एक अरब की लागत से बने कैंप का उद्घाटन कर इसे आईटीबीपी के जवानों को समर्पित किया.
उन्होंने बताया कि भारत सरकार की एक नीति है जिसके अंतर्गत दूरदराज के क्षेत्रों में फोर्स के मुख्यालय का उद्घाटन किया जाता है जिससे क्षेत्रवासियों में सुरक्षा का भाव उत्पन्न हो तथा आम जनता में भी सेना के प्रति सम्मान बढ़े. उन्होंने कहा कि आईटीबीपी संकट की घड़ी में देश सेवा के लिए हमेशा तैयार रहती है. बर्फीली पहाड़ियों में माइनस 45 डिग्री तापमान के बीच जवानों का हौसला कभी नहीं गिरता, जिस प्रकार यह जवान समर्पित रूप से देशसेवा में लगे हैं.
वैसे ही हम सभी को मिलकर राष्ट्र के विकास के प्रति संकल्पित रहना चाहिए. गृहमंत्री ने कहा कि इस कैंप को एक गांव के रूप में विकसित किया जायेगा जिसमें सैनिकों के रहने के साथ-साथ अन्य जरूरी सुविधाएं भी उपलब्ध करायी जायेंगी. कैंप में 10 बेड का एक अस्पताल भी होगा जो सैनिकों के साथ-साथ विषम परिस्थिति में आम जनता के लिए भी उपलब्ध रहेगा. बिहार सरकार के कार्यों का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि राज्य विकास के रास्ते पर चल पड़ा है.
बिहार के विकास का दर 10.3 फीसदी है जबकि राष्ट्रीय दर 7.3 प्रतिशत है. यह सब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में संभव हो सका है. अब वह दिन दूर नहीं जब बिहार विकसित राज्यों की श्रेणी में खड़ा होगा. इस अवसर पर विषम परिस्थितियों में अपने शौर्य का परिचय देने वाले आईटीबीपी के हवलदार नरेंद्र कुमार, कांस्टेबल विमल विश्वास, हेड कांस्टेबल सुजान सिंह, डिप्टी कमांडेंट राजेश कुमार, जितेंद्र कुमार, सुखदेव डानकारी महेश कुमार व कांस्टेबल अनंत नेगी को सम्मानित किया गया. मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, सारण के सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी, महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल व आईटीबीपी के महानिदेशक आरके पंचनंदा ने भी उक्त कार्यक्रम को संबोधित किया.
कार्यक्रम में सीवान सांसद ओमप्रकाश यादव, गोपालगंज सांसद जनक राम, विधायक डॉ सीएन गुप्ता, शत्रुघ्न तिवारी उर्फ चोकर बाबा, एमएलएसी डॉ सच्चिदानंद राय, डॉ वीरेंद्र नारायण यादव, पूर्व मंत्री गौतम सिंह, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राकेश कुमार सिंह, जदयू नेता संतोष महतो, लोजपा के ओमप्रकाश सिंह योगिया,जदयू के वरीय नेता शैलेंद्र प्रताप सिंह समेत स्थानीय जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement