13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो पक्षों के बीच हुई हिंसक झड़प महिला समेत दर्जनों लोग घायल

दरियापुर : बच्चों के झगड़ा में दो गांव के बीच हिंसक झड़प में महिला सहित दर्जनों लोग घायल हो गये. प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते रविवार के दिन जगदीशपुर तथा बनवारीपुर गांव के बच्चे प्रतिदिन की तरह क्रिकेट खेल रहे थे. खेल-खेल में बच्चे आपस में एक दूसरे पर खेल संबंधी बात को लेकर मारपीट […]

दरियापुर : बच्चों के झगड़ा में दो गांव के बीच हिंसक झड़प में महिला सहित दर्जनों लोग घायल हो गये. प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते रविवार के दिन जगदीशपुर तथा बनवारीपुर गांव के बच्चे प्रतिदिन की तरह क्रिकेट खेल रहे थे. खेल-खेल में बच्चे आपस में एक दूसरे पर खेल संबंधी बात को लेकर मारपीट करने लगे. लेकिन मारपीट गंभीर रूप में बदलती इससे पहले गांव के दो चार समझदार लोगों ने बच्चों को डांट फटकार लगाकर फिर से खेलने को कहा और बच्चे खेलने भी लगे.

पुनः इसी खेल की बात को लेकर मंगलवार की सुबह एक लड़का चाचा को पहुंचा कर लौट रहा था तो बलवाहियां गांव के समीप इसको मारकर घायल कर दिया. वहीं बनबरीपुर गांव के रितेश बाल कटाकर घर वापस लौट रहा था उसे भी रास्ते में घेर कर मारपीट की गयी. इसी बात को लेकर दोनों गांव के लोग आमने-सामने आ गये. दोनों तरफ से पत्थर बाजी शुरू हो गयी और देखते ही देखते दोनों गांव युद्ध स्थल में तब्दील हो गया. जिसमें महिला सहित 19 लोग जख्मी हो गये. जिसमें जगदीशपुर गांव के भोला सहनी,

सम्मत सहनी, रीता देवी संजीव सहनी, रवि सहनी तथा अवधेश सहनी. वहीं बनबरीपुर गांव के गोविंद शर्मा, रामबाबू शर्मा, विकास कुमार, रामजीत राय, देव नाथ शर्मा, सीताराम शर्मा बृज मोहन शर्मा, आगंत शर्मा, रिंकू देवी, उषा कुमारी तथा राहुल शर्मा व पप्पू शर्मा को पीएमसीएच रेफर कर दिया गया तथा सोना देवी को छपरा सदर अस्पताल रेफर हुई अन्य सभी सीएचसी में इलाजरत हैं. इस घटना के बाद स्थानीय पुलिस दोनों गांव के बीच कैंप कर रही थी.

दोनों पक्षों ने आवेदन दिया है घटना की जानकारी मिलते ही प्रमुख रामावती देवी तथा मुखिया पिंटू सिंह सभी जख्मी से मिले और घटना स्थल पर पहुंच दोनों गांव के लोगों को समझाया, ताकि शांति कायम हो सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें