शीघ्र चार्जशीट दाखिल करने का निर्देश
Advertisement
सफलता. दो कट्टा, चार कारतूस, तीन मोबाइल व एक बाइक बरामद
शीघ्र चार्जशीट दाखिल करने का निर्देश छपरा(सारण) : हत्या, लूट व अपहरण के मामले में वांटेड दो अपराधियों को पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया. दोनों अपराधियों के पास से हथियार के अलावा लूट की घटना में प्रयुक्त बाइक व लूट की मोबाइल बरामद किया गया है. इस आशय की जानकारी पुलिस अधीक्षक […]
छपरा(सारण) : हत्या, लूट व अपहरण के मामले में वांटेड दो अपराधियों को पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया. दोनों अपराधियों के पास से हथियार के अलावा लूट की घटना में प्रयुक्त बाइक व लूट की मोबाइल बरामद किया गया है. इस आशय की जानकारी पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने अपने कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में मंगलवार को दी. उन्होंने कहा कि दरियापुर थाना क्षेत्र के मानुपुर बोलबम के पास से धन्नू राय को गिरफ्तार किया गया.
उसके पास से एक कट्टा एवं दो कारतूस, एवं मोबाइल लूट में प्रयुक्त बाइक बरामद किया गया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार धन्नू राय उर्फ दीपक छपरा शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के श्याम चक मुहल्ले का निवासी है. उन्होंने बताया कि इसी दौरान नगर थाना क्षेत्र के रेलवे ढाले के पास से राजा कुमार को गिरफ्तार किया गया. वह दिघवारा थाना क्षेत्र के मानुपुर गांव का निवासी है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार राजा कुमार के पास से एक लोडेड कट्टा एवं दो कारतूस तथा दो मोबाइल बरामद किये गये जिनमें दरियापुर थाना क्षेत्र से लूटा गया एक मोबाइल फोन भी शामिल है.
उन्होंने बताया कि राजा और धन्नू ने 30 दिसंबर को दरियापुर थाना क्षेत्र में लूट की घटना को अंजाम दिया था जिसमें पुलिस दोनों को तलाश कर रही थी. उन्होंने बताया कि राजा कुमार ने सोनपुर थाना क्षेत्र के गोविंदचक से एक महिला का 26 जनवरी, 2018 को अपहरण कर लिया गया था़ उस महिला को सोनपुर से सकुशल बरामद किया गया. राजा के खिलाफ नगर थाने में हत्या व लूट के मामले दर्ज हैं. उन्होंने बताया कि वर्ष 2013 में राजा धर्मेंद्र नामक युवक की हत्या की थी.
धर्मेंद्र के भाई प्रवीण ने राजा को गोली मारी थी, जिसके प्रतिशोध में प्रवीण के भाई धर्मेंद्र की हत्या कर दी थी. उन्होंने बताया कि इन अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए स्पेशल टास्क फोर्स का गठन किया गया था, जिसमें नगर थानाध्यक्ष राजीव नयन कुमार सिंह, पुअनि अरविंद कुमार सिंह, दरियापुर थानाध्यक्ष कुंज बिहारी राय,
एसआईटी के पुअनि मिथिलेश कुमार साह, मनोज कुमार आदि शामिल थे. उन्होंने कहा कि पुलिस टीम को पुरस्कृत किया जायेगा. उन्होंने दोनों गिरफ्तार अपराधियों को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है और दोनों के खिलाफ दर्ज मामलों में शीघ्र चार्जशीट दाखिल करने का निर्देश दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement