सफलता .जालंधर से सोना लूट मामले में है वांटेड
Advertisement
20 हत्याओं का वांछित राजू चढ़ा पुलिस के हत्थे
सफलता .जालंधर से सोना लूट मामले में है वांटेड छपरा में बर्तन व्यवसायी व मढ़ौरा में आयकर अधिकारी के चालक की हत्या में तलाश रही थी पुलिस छपरा(सारण) : हत्या के 20 मामले में वांटेड कुख्यात राजू पटेल उर्फ राजू सिंह को गिरफ्तार करने में सारण पुलिस ने महत्वपूर्ण कामयाबी हासिल की है और उसके […]
छपरा में बर्तन व्यवसायी व मढ़ौरा में आयकर अधिकारी के चालक की हत्या में तलाश रही थी पुलिस
छपरा(सारण) : हत्या के 20 मामले में वांटेड कुख्यात राजू पटेल उर्फ राजू सिंह को गिरफ्तार करने में सारण पुलिस ने महत्वपूर्ण कामयाबी हासिल की है और उसके पास से एक लोडेड देशी कट्टा भी बरामद की है. इस आशय की जानकारी पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में शनिवार को दी. उन्होंने बताया कि राजू पटेल की गिरफ्तारी पुलिस के लिए काफी महत्वपूर्ण है. उसके खिलाफ सारण जिले के विभिन्न थानों में हत्या व लूट के एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं. इसके अलावा झारखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, पंजाब, ओडिसा में हत्या व लूट के दर्जनों मामले दर्ज हैं.
उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के दुबहर थाना क्षेत्र के कछुरामपुर गांव के ललन पटेल के पुत्र राजू पटेल उर्फ राजू सिंह को बनियापुर थाना क्षेत्र के पिरौटा बजरंग बली के मंदिर के पास से गिरफ्तार किया गया. उसके पास से हथियार की बरामदगी की गयी. इसके अलावा दो मोबाइल भी बरामद किया गया है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि छपरा नगर थाना क्षेत्र के साहेबगंज बुटनबाड़ी मुहल्ले के बर्तन व्यवसायी की हत्या राजू पटेल ने की थी. इसके लिए जेल में बंद कुख्यात अपराधी अरूण साह ने सुपारी दी थी.
बर्तन व्यवसायी की हत्या वर्ष 2017 में 25 जनवरी को कर दिया गया था. मढ़ौरा थाना क्षेत्र के गौरा ओपी अंतर्गत 5 नवंबर 2016 को एक शशिभूषण सिंह कीर्ति पत्नी की हत्या कर दी गयी थी. इसके अलावा 9 अप्रैल 2017 को उत्तर प्रदेश के चुनाव पर्यवेक्षक के चालक की हत्या गौरा में कर दिया था. लालबत्ती लगी गाड़ी पर गोली चलायी गयी थी. दरअसल हत्या किसी और की करने की सुपारी राजू पटेल को मिली थी लेकिन गलतफहमी में चुनाव पर्यवेक्षक की गाड़ी पर हमला कर दिया. इसी तरह गोविंदचक ढाला के पास जदयू नेता शशिभूषण सिंह पर बम से जानलेवा हमला करने के मामले में भी राजू वांछित था.
उन्होंने बताया कि पंजाब के जालंधर रामामंडी में दस किलो सोना की लूट व हत्या के मामले में भी वांटेड था. इसके अलावा बनियापुर, मांझी, दिघवारा, नयागांव, रिविलगंज थाना क्षेत्र में लूट की कई घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. झारखंड राज्य के हजारीबाग जिले के बरकठ्ठा थाना में भी बैंक डकैती का षड्यंत्र रचने का मामला दर्ज है. उन्होंने बताया कि 20 में से तीन हत्या की घटनाएं सारण जिले में राजू पटेल ने की हैं
अपराधी लालमोहर की मां से मिलने पहुंचा राजू : राजू पटेल अपने साथी व अपराधी लालमोहर सिंह की मां से मिलने पहुंचा. लालमोहर की मां को मिलने के लिए पिरौटा बजरंग बली के मंदिर के पास बुलाया था. इसी बीच गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर पुलिस ने कुख्यात राजू पटेल को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधी के खिलाफ स्पीडी ट्रायल कराया जायेगा और जल्द ही चार्जशीट दाखिल किया जायेगा. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिन मामलों में राजू पटेल वांटेड है,
उसमें से अधिकांश मामलों में स्पीडी ट्रायल कराया जा रहा है और चार्जशीट दाखिल कर दिया गया है. अब इसकी गिरफ्तारी के बाद पूरक चार्जशीट दाखिल किया जायेगा.
और इसके खिलाफ भी स्पीडी ट्रायल कराने का अनुरोध न्यायालय से किया जायेगा.
आपराधिक इतिहास खंगालने में जुटी पुलिस
राजू पटेल उर्फ राजू सिंह के खिलाफ देश भर में दर्ज आपराधिक कांडों का ब्योरा एकत्र कर रही है. मुख्यतः हत्या के 20 मामले और लूट के दो दर्जन मामलों में राजू पटेल वांटेड है, जिसमें छत्तीसगढ़ में 50 करोड़ की लूट, जालंधर में 10 किलो सोना लूट, ओड़िसा में सोना लूट, राजस्थान में सोना लूट समेत अन्य कई महत्वपूर्ण मामले शामिल हैं.
पुलिस टीम होगी पुरस्कृत
कुख्यात अपराधी राजू पटेल को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण योगदान करने वाले पुलिस पदाधिकारियों को पुरस्कृत किया जायेगा और राज्य स्तर पर पुरस्कृत करने के लिए अनुशंसा की जायेगी. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि राजू पटेल की गिरफ्तारी गिरफ्तारी से कई महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं और उसके मोबाइल का काल डिटेल्स भी खंगाला जा रहा है.
राजू के मोबाइल से कई मामलों का राजफाश होने की संभावना है. उन्होंने बताया कि दो मोबाइल मिले हैं और अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने में जो लोग शामिल थे, उनका भी पता लगाया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement