छपरा (सदर) : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आगामी 18 जनवरी को महज दो घंटे के लिए एकमा प्रखंड की हंसराजपुर पंचायत में आने वाले हैं. इतने कम समय के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री सारण जिले की जनता को चार अरब 16 करोड़ 33 लाख रुपये की लागत की 331 विकास व कल्याण की योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे.
मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर लगातार प्रमंडल एवं जिला स्तर के वरीय प्रशासनिक पदाधिकारी अपने कनीय पदाधिकारियों के साथ बैठक कर कार्यक्रम को सुरक्षित एवं सफल बनाने के लिये हर पहलुओं पर विचार- विमर्श एवं निर्देश दे रहे हैं. कभी प्रमंडलीय आयुक्त तो कभी डीएम, एसपी अपने-अपने स्तर से अपने-अपने विभाग के अधिकारियों को निर्देशित कर रहे हैं, जिससे न तो सुरक्षा में कोई चूक हो और न किसी भी प्रकार की कमी. मुख्यमंत्री को दोपहर 12.05 मिनट पर आना है तथा 2.05 मिनट अपराह्न में चले जाना है. इस दौरान वे हंसराजपुर स्थित तालाब का भ्रमण गांव में नल-जल, गली-नली आदि विकास योजनाओं का निरीक्षण करने के बाद आमसभा को संबोधित करेंगे.
56 योजनाओं का होगा उद्घाटन तो 275 योजनाओं का शिलान्यास : मुख्यमंत्री के द्वारा समेकित रूप से विकास समीक्षा यात्रा के क्रम में एकमा के हंसराजपुर में दो अरब 57 करोड़ 37 लाख 81 हजार रुपये की लागत से करायी गयी योजनाओं का उद्घाटन करना है. वहीं एक अरब 58 करोड़ 96 लाख 13 हजार की लागत की 275 योजनाओं का शिलान्यास करना है. इनमें अधिकतर योजनाएं सड़क निर्माण, पेयजल, ईटीकरण एवं पक्कीकरण से संबंधित हैं.
क्या कहते हैं अधिकारी
आगामी 18 जनवरी को मुख्यमंत्री के एकमा प्रखंड के हंसराजपुर में आगमन के दौरान 4.17 अरब की 331 विकास एवं कल्याण योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया जायेगा. वहीं इस दौरान मुख्यमंत्री वहां स्थित तालाब के भ्रमण के अलावा गली-नाली योजना का निरीक्षण करेंगे. पुन: आम जनता को संबोधित करेंगे. इसे लेकर हर स्तर पर आवश्यक तैयारियां की जा रही हैं.
हरिहर प्रसाद, डीएम, सारण
lइन मुख्य योजनाओं का होना है उद्घाटन
जेपी के गांव सिताब दियारा में चार करोड़ 37 लाख रुपये की लागत से बना स्मृति भवन सह पुस्तकालय
तीन करोड़ 59 लाख 66 हजार की लागत से निर्मित छपरा संग्रहालय भवन
32 लाख 95 हजार रुपये की लागत से निर्मित जिला लोक शिकायत निवारण कार्यालय भवन
19 करोड़ 28 लाख की लागत से निर्मित जेपी इंजीनियरिंग कॉलेज के 150 बेड के छात्रों का छात्रावास
पाॅलीटेक्निक कॉलेज मढ़ौरा में 19 करोड़ 28 लाख की लागत से 150 बेड का बालक छात्रावास
सात करोड़ 44 लाख रुपये की लागत से आईटीआई मढ़ौरा का नया कर्मशाला एवं प्रशासनिक भवन
सात करोड़ 37 लाख की लागत से निर्मित जिला निबंधन केंद्र सह प्रबंध केंद्र छपरा
49 लाख 33 हजार रुपये की लागत से सदर अस्पताल परिसर में निर्मित 50 बेड का नाइट शेल्टर
सदर प्रखंड के फकुली में एकल ग्रामीण जलापूर्ति योजना के तहत तीन करोड़ सात लाख 80 हजार की लागत से निर्मित कार्य
मशरक स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का 50 लाख पांच हजार रुपये की लागत से बना भवन
नौ करोड़ 74 लाख 19 हजार रुपये की लागत से जलालपुर प्रखंड के बंगरा स्थित शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय का भवन
एक करोड़ 47 लाख 73 हजार की लागत से दिघवारा नगर पंचायत का नवनिर्मित प्रशासनिक भवन
रिविलगंज नगर पंचायत के एक करोड़ 47 लाख 73 हजार की लागत से निर्मित प्रशासनिक भवन
सिद्धपीठ आमी मंदिर में 28 लाख की लागत से नागरिक सुविधाओं के विस्तार का कार्य
दिघवारा-भेल्दी-अमनौर-तरैया-पानापुर पथ का चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण का 24 करोड़ 41 लाख रुपये का कार्य