11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पारा हो रहा कम, बढ़ रहा सर्दी का सितम

छपरा (सदर) : विगत 10 दिनों से चल रही शीतलहर तथा कभी धूप तो कभी भीषण ठंड से हर तबका तबाह है. शुक्रवार को भी सुबह में ही भारी कुहासे के साथ-साथ पूरे दिन हल्की ठंड हवाओं के बीच धूप नहीं निकलने के कारण लोग अपने को ठंड से बचते हुए अपने दैनिक कार्यों को […]

छपरा (सदर) : विगत 10 दिनों से चल रही शीतलहर तथा कभी धूप तो कभी भीषण ठंड से हर तबका तबाह है. शुक्रवार को भी सुबह में ही भारी कुहासे के साथ-साथ पूरे दिन हल्की ठंड हवाओं के बीच धूप नहीं निकलने के कारण लोग अपने को ठंड से बचते हुए अपने दैनिक कार्यों को निबटाने के लिए विवश दिखे. शुक्रवार को न्यूनतम तापमान जहां 5.9 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. दिन का तापमान 18 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया.

शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में जिला प्रशासन जहां 8 वीं कक्षा तक के सरकारी एवं निजी विद्यालयों का पठन-पाठन का निर्देश दिया है. वहीं ऊंची कक्षाओं में भारी ठंड के कारण छात्र-छात्राओं की उपस्थिति काफी कम रह रही है. बावजूद सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों में शिक्षक पहुंचकर अपना विभागीय कागजात तैयार करने या अलाव की आग से ठंड के प्रभाव कम कर समय बिताते हैं. वहीं जिला मुख्यालय से लेकर ग्रामीण अन्य कार्यालयों में कई कर्मचारी एवं पदाधिकारियों की उपस्थिति निर्धारित समय से नहीं होती है तो कई वैसे कार्यालय जो सारण समाहरणालय परिसर या आस-पास नहीं हैं,

वहां कर्मचारी ठंड की वजह से आते ही नहीं हैं. जो आते भी हैं वो सरकारी पुराने कागज या लकड़ी जलाकर ठंड से निजात पाते देखे गये. वहीं ठंड के कारण ग्रामीण क्षेत्रों से आने का सिलसिला काफी कम हो गया. काफी जरूरी कार्य होने की स्थिति में लोग आते हैं.

ठंड से मौत की महज एक सूचना मिली विभाग को
वैसे तो जिले में ठंड से मरने वालों की कई सूचनाएं विभिन्न समाचार पत्रों में निकली हैं. परंतु, ठंड से मरने वालों की वास्तविक सूचना देने में संबंधित शहरी क्षेत्र के कार्यपालक पदाधिकारी, नगर आयुक्त तथा अंचलों के सीओ कोताही बरत रहे हैं. तभी तो आपदा प्रबंधन विभाग को सदर सीओ विजय कुमार सिंह के माध्यम से डोरीगंज के एक व्यक्ति के ठंड से मरने की सूचना दी है. आपदा प्रबंधन विभाग के छपरा कार्यालय के प्रभारी पदाधिकारी शिवकुमार पड़ित के अनुसार,
सदर सीओ के आवेदन के आधार पर मृतक के संबंध में जांच करायी जा रही है. वहीं अन्य किसी भी प्रखंड से ठंड से मरे व्यक्तियों की सूचना नहीं मिली है. विभागीय प्रावधान के अनुसार ठंड से मौत के मामले में जांच के बाद ही विभाग निर्णय लेगा. उन्होंने कहा कि सभी अंचलों एवं शहरी क्षेत्रों में अलाव जलाने का निर्देश दिया गया है. वहीं विभाग से इस मद में 11 लाख रुपये की मांग भी की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें