छपरा (सदर) : विगत 10 दिनों से चल रही शीतलहर तथा कभी धूप तो कभी भीषण ठंड से हर तबका तबाह है. शुक्रवार को भी सुबह में ही भारी कुहासे के साथ-साथ पूरे दिन हल्की ठंड हवाओं के बीच धूप नहीं निकलने के कारण लोग अपने को ठंड से बचते हुए अपने दैनिक कार्यों को निबटाने के लिए विवश दिखे. शुक्रवार को न्यूनतम तापमान जहां 5.9 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. दिन का तापमान 18 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया.
शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में जिला प्रशासन जहां 8 वीं कक्षा तक के सरकारी एवं निजी विद्यालयों का पठन-पाठन का निर्देश दिया है. वहीं ऊंची कक्षाओं में भारी ठंड के कारण छात्र-छात्राओं की उपस्थिति काफी कम रह रही है. बावजूद सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों में शिक्षक पहुंचकर अपना विभागीय कागजात तैयार करने या अलाव की आग से ठंड के प्रभाव कम कर समय बिताते हैं. वहीं जिला मुख्यालय से लेकर ग्रामीण अन्य कार्यालयों में कई कर्मचारी एवं पदाधिकारियों की उपस्थिति निर्धारित समय से नहीं होती है तो कई वैसे कार्यालय जो सारण समाहरणालय परिसर या आस-पास नहीं हैं,
वहां कर्मचारी ठंड की वजह से आते ही नहीं हैं. जो आते भी हैं वो सरकारी पुराने कागज या लकड़ी जलाकर ठंड से निजात पाते देखे गये. वहीं ठंड के कारण ग्रामीण क्षेत्रों से आने का सिलसिला काफी कम हो गया. काफी जरूरी कार्य होने की स्थिति में लोग आते हैं.