13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ड्यूटी पर बीएसएफ जवान की मौत पर मातम

अंतिम विदाई. राजकीय सम्मान के साथ दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर डीएम, एसपी ने पार्थिव शरीर पर चढ़ाये पुष्प बीएसएफ 140 बटालियन में एएसआई के पद पर थे नियुक्त भेल्दी (अमनौर) : एक तरफ जहां देश नये वर्ष की खुशियां मना रहा था. भेल्दी के खरीदाह गांव के एक सैनिक का परिवार भी उसी खुशियों […]

अंतिम विदाई. राजकीय सम्मान के साथ दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर

डीएम, एसपी ने पार्थिव शरीर पर चढ़ाये पुष्प
बीएसएफ 140 बटालियन में एएसआई के पद पर थे नियुक्त
भेल्दी (अमनौर) : एक तरफ जहां देश नये वर्ष की खुशियां मना रहा था. भेल्दी के खरीदाह गांव के एक सैनिक का परिवार भी उसी खुशियों में शामिल था. बंगाल के जलपाईगुड़ी में बीएसएफ के 140 बटालियन में तैनात एएसआई मनोज कुमार पांडेय (50) अपने घर एक जनवरी की सुबह फान कर परिजनों को नये वर्ष की शुभकामनायें देते हैं और कहते हैं कि पुत्री की परीक्षा में फ़रवरी में घर आयेंगे. इसके कुछ घंटे बाद ही पत्नी उर्मिला के फोन पर कॉल आती है कि आपके पति के पेट में दर्द हुआ है,
जिसके कारण उन्हें रानीनगर के आर्मी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. परिजन चिंतित हो जाते हैं कि कुछ घंटे बाद बटालियन से फोन आता है कि उनकी मौत हो गयी है. बस क्या था महिलाओं की चीत्कार से गांव का माहौल गम में डूब जाता है. देश की खातिर बॉर्डर पर तैनात जवान की मृत्यु की सूचना मिलते ही घर के साथ पूरे गांव में कोहराम मच जाता है. जिस लड़के पर गांव के लोगों को गर्व था अब वह इस दुनिया में नहीं रहा यह बात किसी को पच नहीं रहा था.
मंगलवार को पहुंचा सैनिक का शव : सोमवार को आर्मी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत के बाद कंपनी हेडमास्टर मनोज पांडेय का शव मंगलवार को 140 बीएसएफ बटालियन के एसआई माणिक पंडित के साथ 14 जवानों की टुकड़ी शव को लेकर जैसे ही पैतृक गांव खरीदाहा पहुंची परिजनों में कोहराम मच गया.
पत्नी उर्मिला देवी, पुत्री पूजा प्रिया व पुत्र अंकित के विलाप से हर किसी की आंखें नम हो रही थीं.
अधिकारी व नेताओं का लगा जमावड़ा : बीएसएफ के अधिकारी का शव जैसे ही गांव पहुंचा मुख्यालय से लेकर अनुमंडल तक के राजनेताओं का खरीदाहा गांव में जमावड़ा लग गया. डीएम हरिहर प्रसाद व पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय जवान के गांव पहुंच पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित किया व जवान के परिजनों से मिल इस दुख की घड़ी में हौसला बंधाया तथा हर संभव मदद का भरोसा दिया. वहीं, मढ़ौरा एएसपी अशोक कुमार सिंह ने भी पुष्प अर्पित कर जवान के साथ आमी घाट तक गये तो उनके साथ इंस्पेक्टर जयप्रकाश पंडित अमनौर बीडीओ वैभव कुमार, परसा बीडीओ धर्मवीर कुमार, अमनौर सीओ मनोज कुमार श्रीवास्तव ने भी जवान के घर पहुंच श्रद्धांजलि दी.
भेल्दी थानाध्यक्ष अमित कुमार पूरे सुरक्षा की जिम्मा को संभाले आमी घाट तक सैनिक के शव को पहुंचाया. सैनिक का शव पहुंचने की सूचना पर स्थानीय नेताओं का भी जमावड़ा लग गया. स्थानीय विधायक शत्रुघ्न तिवारी उर्फ चोकर बाबा, पूर्व प्रमुख सह राजद नेता सुनील राय, भाजपा राज्य परिषद सदस्य राकेश कुमार सिंह, निरंजन शर्मा, राहुल कुमार सिंह, अनिल सिंह, अक्षय सिंह, सुमित यादव, निर्मल पांडेय आदि ने पुष्प अर्पित कर पीड़ित परिजनों का हौसला बढ़ाया. स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रूडी ने पीड़ित के परिजनों से बात कर हर संभव मदद का भरोसा दिया.
अपने काम के प्रति काफी सजग थे मनोज पांडेय
शव के साथ आये अधिकारी माणिक पंडित ने बताया कि मनोज पांडेय अपने कार्य के प्रति काफी सजग थे. कंपनी हेडमास्टर के पद पर तैनात थे. अपने कुशल रहन-सहन के कारण पूरे बटालियन में उनका एक अलग तरह का आदर भी था. सभी से मित्रवत लगाव के कारण ही पूरे बटालियन ने नये साल का जश्न नहीं मनाया.
उन्होंने बताया कि तत्काल सेना की तरफ से 28 हजार रुपये की सहायता राशि परिजनों को दी गयी है.
दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर
मृत जवान के घर पर शव को सेना के जवानों के साथ बिहार पुलिस के जवानों द्वारा भी गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. शव के आगे डीएसपी अशोक कुमार सिंह, थानाध्यक्ष अमित कुमार के साथ सेना के जवान चल रहे थे. इस दौरान पांडेय साहब अमर रहें. भारत माता की जय के नारों से पूरा माहौल गूंज रहा था. इस दौरान सभी अधिकारियों की आंखें भी नम थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें