13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क दुर्घटना में युवक की मौत

खैरा थाना क्षेत्र के तुजारपुर गांव के समीप हादसा छपरा(सारण) : जिले के खैरा थाना क्षेत्र के तुजारपुर गांव के पास सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी. यह घटना सोमवार की है. बताया जाता है कि कार से युवक आ रहा था. इसी दौरान कार का एक पहिया खुल गया. इस कारण […]

खैरा थाना क्षेत्र के तुजारपुर गांव के

समीप हादसा
छपरा(सारण) : जिले के खैरा थाना क्षेत्र के तुजारपुर गांव के पास सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी. यह घटना सोमवार की है. बताया जाता है कि कार से युवक आ रहा था. इसी दौरान कार का एक पहिया खुल गया. इस कारण कार सड़क किनारे पलट गयी जिससे दबकर युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सड़क दुर्घटना में युवक की मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने चिकित्सा कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार भी की. इस वजह से अस्पताल में कुछ समय के लिए अफरातफरी मच गयी.
अस्पताल में मौजूद भगवान बाजार थाने की पुलिस ने मामले को शांत कराया. मृतक मढ़ौरा थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव के निवासी स्व शर्मा मिश्रा के पुत्र मनमोहन मिश्रा (35 वर्ष) है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया तथा परिजनों को सौंप दिया. इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया और परिजनों का रो-रो कर हाल बेहाल है. इस संबंध में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें