13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अफसरों की लापरवाही से पचौड़र पुल ध्वस्त

परेशानी . दर्जनों गांवों का संपर्क पथ हुआ भंग, रूट बदलकर जा रहे लोग परौना, भटगाई, मोलनापुर नारायणपुर के लोगों को उठानी पड़ रही परेशानी तरैया : प्रखंड के तरैया-अमनौर एसएच 104 पर स्थित पचौड़र बाजार का जर्जर पुल रखरखाव के अभाव में रविवार की सुबह ध्वस्त हो गया. बताते चले कि अगस्त माह में […]

परेशानी . दर्जनों गांवों का संपर्क पथ हुआ भंग, रूट बदलकर जा रहे लोग

परौना, भटगाई, मोलनापुर नारायणपुर के लोगों को उठानी पड़ रही परेशानी
तरैया : प्रखंड के तरैया-अमनौर एसएच 104 पर स्थित पचौड़र बाजार का जर्जर पुल रखरखाव के अभाव में रविवार की सुबह ध्वस्त हो गया. बताते चले कि अगस्त माह में आयी भयंकर प्रलयकारी बाढ़ में पुल बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था. कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल छपरा द्वारा पुल के दोनों तरफ बैरिकेडिंग करा दिया गया तथा बड़े वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध का सांकेतिक बोर्ड तरैया चौक एवं अमनौर में लगा दिया गया. पुल पर रोक के बाद भी बड़े वाहनों का आवागमन जारी रहा. प्रशासन और िवभाग के अिधकारियों ने समस्या के समाधान के िलए कोई सुध नहीं ली. रविवार की अहले सुबह बालू व गिट्टी लदे दर्जनों ओवर लोड ट्रक एक साथ पुल से पास करना शुरू किया. जिसमें पुल ध्वस्त हो गया. पहले पुल का जर्जर रैलिंग ध्वस्त हुआ. उसके बाद सड़क धंस गया.
पुल ध्वस्त हो जाने से पचौड़र बाजार, परौना, भटगाई, मोलनापुर, नारायणपुर समेत दर्जनों गांवों का तरैया प्रखंड मुख्यालय से संपर्क बाधित हो गया. तरैया से अमनौर होते हुए परसा, शीतलपुर पटना जाने वाली बसें अब तरैया से मढ़ौरा होकर 20 किमी की अधिक दूरी तय कर रही हैं. पचौड़र बाजार के व्यवसायी राजीव कुमार सोनी, उमाशंकर प्रसाद सोनी, रंजन कुमार सिंह, प्रमोद सिंह, विनोद साह, चंद्रशेखर सिंह, कृष्णा प्रसाद सोनी ने बताया कि पांच माह बीत गये बाढ़ के बीते हुए अब तक पुल निर्माण विभाग व प्रशासन द्वारा पुल की तरफ ध्यान नहीं दिया गया.
सिर्फ पुल पर बैरिकेडिंग व सांंकेतिक बोर्ड लगाकर चुप्पी साधे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें