युवक की मां ने दर्ज करायी हत्या की प्राथमिकी
Advertisement
दुकान में काम करनेवाले युवक का कमरे में मिला शव
युवक की मां ने दर्ज करायी हत्या की प्राथमिकी डोरीगंज (छपरा) : अवतार नगर थाना क्षेत्र के धनौरा गांव के बाजार में स्थित एक कपड़े की दुकान पर काम करने वाले युवक का शव दुकान मालिक के कमरे से बरामद हुआ. पुलिस के मुताबिक युवक दुकानदार के ही मकान में एक कमरा लेकर रहता था, […]
डोरीगंज (छपरा) : अवतार नगर थाना क्षेत्र के धनौरा गांव के बाजार में स्थित एक कपड़े की दुकान पर काम करने वाले युवक का शव दुकान मालिक के कमरे से बरामद हुआ. पुलिस के मुताबिक युवक दुकानदार के ही मकान में एक कमरा लेकर रहता था, जिसका शव उसी कमरे के पंखे से लटकी हुए अवस्था में बरामद किया गया. इस संबंध में मृत युवक के परिजनों के द्वारा वेतन की रकम मांगे जाने को लेकर युवक की हत्या कर दिये जाने की प्राथमिकी स्थानीय थाने में दर्ज करायी गयी है, जिसके अनुसार युवक धनौरा गांव निवासी भरत सिंह के धनौरा बाजार स्थित कपड़े की दुकान में काम करता था अौर दुकानदार के ही मकान के एक कमरे में रहता था,
जिसका शव पुलिस ने उसी कमरे के पंखे से लटका हुआ बरामद किया. मृत युवक परसा थाना क्षेत्र के बहमारड़ गांव निवासी जयकांत सिंह का 22 वर्षीय पुत्र सुमित कुमार सिंह बताया जाता है. वह दो वर्षों से उसी दुकान पर काम करता था.पंखे से शव लटके होने की पुलिस को सूचना दुकानदार ने ही दी. मौके पर पहुंच थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार ने मामले की छानबीन शुरू कर दी व शव को पोस्टमार्टम हेतु छपरा सदर अस्पताल भेज दिया गया. वहीं सूचना पर पहुंचे एसडीपीओ अजय कुमार सिंह ने भी घटना स्थल का मुआयना कर स्थानीय थानाध्यक्ष को कई आवश्यक निर्देश दिया. घटना की सूचना पर पहुंची मृतक की मां ने हत्या की आशंका जाहिर करते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का खुलासा होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement