छपरा : पूर्व केंद्रीय कौशल विकास मंत्री राजीव प्रताप रूडी के प्रयास से मकेर में कौशल विकास केंद्र खुला था. जहां से 17 लड़कियों ने कस्टमर केयर का प्रशिक्षण लिया था. प्रशिक्षण के बाद ये लड़कियां मंगलवार को गुजरात, बड़ोदरा के कौगनेट ई सर्विस में नौकरी के लिए रवाना हुईं. पटना स्थित स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रूडी के आवास पर आईएलएफएस के अधिकारी इमरान रजा और पीयूष इनके साथ पटना आये और इन्हें ले जाने की जिम्मेदारी विपिन कुमार को दी गयी.
इसके पूर्व सांसद रूडी ने सभी लड़कियों का हौसला बढ़ाया और शुभकामना दी. श्री रूडी ने उन्हें किसी भी तरह की परेशानी होने पर तत्काल सांसद नियंत्रण कक्ष में फोन कर सूचना देने को कहा. ताकि उन्हें किसी भी तरह की सहायता तत्काल उपलब्ध हो सके. मौके पर बिहार राज्य भाजपा कार्यसमिति सदस्य राकेश सिंह, निरंजन शर्मा, नागेश्वर बैठा, ओपी सिंह, मृत्युंजय तिवारी आदि थे.