डोरीगंज तथा मुफस्सिल थाना क्षेत्र में पर हुई वारदात
Advertisement
गोलीबारी की दो घटनाओं में दो युवक घायल, पीएमसीएच रेफर
डोरीगंज तथा मुफस्सिल थाना क्षेत्र में पर हुई वारदात छपरा(सारण) : जिले के डोरीगंज तथा मुफस्सिल थाना क्षेत्र में दो स्थानों पर हुई गोली बारी की दो घटनाओं में दो युवक घायल हो गये. घटना मंगलवार की रात करीब दस बजे की है. दोनों घायलों को उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. […]
छपरा(सारण) : जिले के डोरीगंज तथा मुफस्सिल थाना क्षेत्र में दो स्थानों पर हुई गोली बारी की दो घटनाओं में दो युवक घायल हो गये. घटना मंगलवार की रात करीब दस बजे की है. दोनों घायलों को उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया है. इन दोनों घटनाओं की जानकारी होने से पुलिस ने इन्कार किया है और प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गयी है. पहली घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के विशुनपुरा गांव की है.
उसी गांव के स्व शिलानाथ सिंह के पुत्र राणा प्रताप सिंह को मंगलवार की रात करीब दस बजे गोली मारकर घायल कर दिया गया. राणा प्रताप को गोली गर्दन में पीछे लगी है. घायल का प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया और घायल का बयान पुलिस दर्ज नहीं कर सकी. इस संबंध में पूछने पर मुफस्सिल थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक नवीन कुमार सिंह ने कहा कि घटना की उन्हें कोई सूचना नहीं है. इसी तरह डोरीगंज में भी मंगलवार की रात एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया गया. घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. प्राथमिक उपचार के बाद उसे भी पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया.
घायल युवक को स्पाइनल में गोली लगी है और वह सोनपुर थाना क्षेत्र के सबलपुर निवासी परशुराम शर्मा के पुत्र मुकेश शर्मा बताया जाता है. उसका भी बयान दर्ज नहीं हो सका है. बताया जाता है कि मुकेश शर्मा डोरीगंज में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए आया था. इसी दौरान अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया. इस संबंध में पूछने पर डोरीगंज थानाध्यक्ष रामइकबाल प्रसाद ने बताया कि इस मामले में किसी तरह की जानकारी उन्हें नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement