कार्रवाई. शहर में शराब की तस्करी करने वाले गिरोह का खुलासा
Advertisement
287 कार्टन विदेशी शराब के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार
कार्रवाई. शहर में शराब की तस्करी करने वाले गिरोह का खुलासा दस लोगों की संलिप्तता उजागर, तीन दर्जन लोगों के शामिल होने की है आशंका छपरा(सारण) : छपरा शहर में शराब के धंधे से जुड़े एक बड़े नेटवर्क का पुलिस ने पहली बार खुलासा किया है. इसमें संगठित तरीके से शराब की तस्करी करने की […]
दस लोगों की संलिप्तता उजागर, तीन दर्जन लोगों के शामिल होने की है आशंका
छपरा(सारण) : छपरा शहर में शराब के धंधे से जुड़े एक बड़े नेटवर्क का पुलिस ने पहली बार खुलासा किया है. इसमें संगठित तरीके से शराब की तस्करी करने की बातें सामने आयी हैं. नेटवर्क में शामिल दस लोगों को पुलिस ने चिह्नित किया है. इस नेटवर्क में तीन दर्जन से अधिक लोगों के होने की संभावना है. इसकी जांच पुलिस द्वारा की जा रही हैं. इस आशय की जानकारी पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने रिविलगंज थाने में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बुधवार को दी. उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार की रात में 26 सौ लीटर अंग्रेजी शराब के साथ तीन धंधेबाजों को गिरफ्तार किया गया. शराब की खेप उत्तर प्रदेश से मिनी
ट्रक से छपरा लायी जा रही थी. जिस ट्रक में शराब लादी गयी थी, उसमें पुलिस को चकमा देने के लिए तहखाना बना हुआ था. तहखाने के अंदर रॉयल रटेज की 287 कार्टन अंग्रेजी शराब लदी हुई थी. धंधेबाजों के पास से तीन मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है. गिरफ्तार लोगों में चालक उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के मथुरा थाना क्षेत्र के बरौली गांव निवासी किशन लाल सिंह के पुत्र राकेश सिंह, खलासी गोपालगंज जिले के बरौली थाना क्षेत्र सरेया गांव निवासी मुंशी साह के पुत्र अखिलेश साह तथा इस नेटवर्क में शामिल तस्कर छपरा नगर थाना क्षेत्र के कटहरीबाग इमामगंज गांव निवासी नागेश्वर सिंह के पुत्र जितेंद्र सिंह बताये जाते हैं. पहली बार पुलिस ने शहर में चल रहे शराब के संगठित शराब के कारोबार का खुलासा किया. पुलिस प्रतिदिन जिले में शराब के तस्करों को गिरफ्तार कर रही है लेकिन मंगलवार की रात पुलिस ने शहर में चल रहे एक बड़े नेटवर्क का खुलासा किया है. छपरा शहर में चल रहे शराब का नेटवर्क पुलिस के लिए लंबे समय से सिर दर्द बना हुआ था.
छापेमारी दल में रिविलगंज थानाध्यक्ष संतोष कुमार के अलावा अन्य शामिल थे. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस गिरोह में शामिल सभी लोगों का काम बंटा हुआ है और सभी बड़े ही व्यवस्थित तरीके से कर रहे थे. उन्होंने बताया कि इस गिरोह में शामिल शराब तस्करों को गिरफ्तार करने के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. इस संबंध में तीनों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है और जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement