गुस्सा. गाड़ियों को किया क्षतिग्रस्त, ग्रामीणों को भी पीटा
Advertisement
बरातियों के दो गुटों में मारपीट आॅर्केस्ट्रा को लेकर हुआ विवाद
गुस्सा. गाड़ियों को किया क्षतिग्रस्त, ग्रामीणों को भी पीटा दरियापुर : थाना क्षेत्र के मोहन कोठिया गांव में बराती तथा शराती के साथ आॅर्केस्ट्रा में नाच देखने के लिए जमकर मारपीट हुई. मिली जानकारी के अनुसार मोहन कोठियां गांव निवासी नागेंद्र पांडेय की दो पुत्रियों की शादी में एक साथ उत्तरप्रदेश के बलिया जिले से […]
दरियापुर : थाना क्षेत्र के मोहन कोठिया गांव में बराती तथा शराती के साथ आॅर्केस्ट्रा में नाच देखने के लिए जमकर मारपीट हुई. मिली जानकारी के अनुसार मोहन कोठियां गांव निवासी नागेंद्र पांडेय की दो पुत्रियों की शादी में एक साथ उत्तरप्रदेश के बलिया जिले से बरात आयी थी. दोनों बराती आॅर्केस्ट्रा लेकर आये थे. दोनों बराती को लड़की पक्ष के लोगों ने अलग-अलग जगह पर टिकाया था. द्वार पूजा के बाद जनवासा पर आॅर्केस्ट्रा शुरू हुआ. इसमें एक बराती में अच्छा आॅर्केस्ट्रा आया था,
जिसमें दूसरे बराती के लोग देखने आ गये. इस पर दोनों बराती पक्ष के लोग आपस में उलझ कर जमकर मारपीट करने लगे. बराती आपस में ही एक-दूसरे की गाड़ी के शीशे को तोड़ दिया. इस बात को देखकर गांव के श्रीकांत पांडेय उर्फ मोबाइल बाबा, मनीष पांडेय तथा रजनीश पांडेय अन्य लोगों ने दोनों बरात पक्ष के लोगों को समझाने पहुंचे तो उनलोगों को भी मारपीट घायल कर दिया गया.
फिर ग्रामीणों ने सभी को समझा-बुझा कर शादी के रस्म को पूरा कराया. एक बरात पक्ष के दूल्हा मारपीट होते देख खेत में जाकर छिप गया, जिसे गांव वालों ने सुबह में खोज कर लाया, तब शादी हुई. इस घटना को लेकर जब पुलिस पहुंची, तो लड़की पक्ष ने पुलिस को इस घटना की बाबत लिखित आवेदन देने इन्कार कर दिया. वहीं जहां बराती रुके थे, वहां अब भी दूल्हा सहित अन्य बराती की क्षतिग्रस्त गाड़ियां खड़ी हैं.
गाड़ियों को ठीक कराने का कार्य चल रहा था. सभी गाड़ियां उत्तरप्रदेश की हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement