सोनपुर में बालू के नौ धंधेबाज गिरफ्तार
Advertisement
बालू माफियाओं व पुलिस में भिड़ंत, कई जवान घायल
सोनपुर में बालू के नौ धंधेबाज गिरफ्तार सोनपुर (सारण) : सोनपुर थाने की सबलपुर पश्चिमी पंचायत स्थित कुमार घाट पर मंगलवार की देर रात छापेमारी करने गयी पुलिस से बालू माफिया भिड़ गये. इसमें आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल हो गये. गुप्त सूचना के आधार पर जैसे ही छापेमारी करने पुलिस पहुंची कि बालू माफियाओं के […]
सोनपुर (सारण) : सोनपुर थाने की सबलपुर पश्चिमी पंचायत स्थित कुमार घाट पर मंगलवार की देर रात छापेमारी करने गयी पुलिस से बालू माफिया भिड़ गये. इसमें आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल हो गये. गुप्त सूचना के आधार पर जैसे ही छापेमारी करने पुलिस पहुंची कि बालू माफियाओं के गुर्गों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी. पत्थरबाजी में आधा दर्जन पुलिसकर्मियों को चोटें लगी हैं. एसपी हरकिशोर राय ने बताया कि छापेमारी के दौरान पुलिस पर बालू माफियाओं ने पथराव किया.
इसके बाद पुलिस ने बचाव में हल्का बल प्रयोग किया. छापेमारी में सबलपुर पछियारी के कुमार घाट से दो हाईवा, एक लोडर, एक ट्रक और एक जीप को जब्त किया गया है. पुलिस ने बालू के नौ धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार धंधेबाजों के पास से मोबाइल, 40 हजार सात सौ रुपये भी बरामद किये गये. इस संबंध में सोनपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इस मामले में अन्य नामजद आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. पुलिस को सूचना मिल थी कि
बालू माफियाओं व…
सबलपुर पश्चिमी के कुमार घाट पर बालू माफियाओं द्वारा रात में बड़े पैमाने पर बालू का भंडारण और ढुलाई की जा रहा है. इसके बाद एसपी हरकिशोर राय, सोनपुर के एसडीपीओ पंकज कुमार शर्मा, प्रभारी थानाध्यक्ष शंभुनाथ सिंह, एएसआई अजीत कुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में पुलिस के जवानों ने छापेमारी की. गौरतलब है कि सोनपुर में बालू माफियाओं के गुर्गों द्वारा पुलिस पर हमला पहले भी किया जा चुका है. इसके पहले भी चार मार्च को दूधैला मठ के सामने तत्कालीन थानाध्यक्ष एवं पुलिस को बालू माफियाओं के गुर्गो ने बुरी तरह से पिटाई कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था.
सोनपुर के कुमार घाट पर छापेमारी करने गयी थी पुलिस
दो हाईवा, एक लोडर, एक ट्रक और एक जीप जब्त
गिरफ्तार बालू के धंधेबाजों के पास से मोबाइल, Rs 40,700 कैश बरामद
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement