गड़खा : थाना क्षेत्र के महम्मदपुर गांव में दीवार गिरने से 12 वर्षीय एक किशोर दब गया, जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. मृतक महम्मदपुर गांव निवासी भोला पंडित के पुत्र रोशन कुमार उर्फ टुकटुक था, जो वर्ग दो का छात्र था. बुधवार की संध्या मृतक रोशन ट्यूशन पढ़ने अपने ही गांव के नवनील सिंह के दालान पर गया था.
संयोग से ट्यूशन बंद था तो अपने साथियों के साथ उसी दालान पर खेलने लगा, तभी दालान के आगे की ओर भाग का एक पतला दीवार गिर पड़ा और रोशन उसी में दब गया जिससे उसे काफी चोटें आयीं और दम घुट कर उसी में उसकी मौत हो गयी. छात्र दीवार से दबा तो इसकी सूचना परिजनों को मिली और परिजनों ने दीवार हटा मृतक रोशन को बाहर निकाला.
मौके पर थानाध्यक्ष रमेश महतो ने पहुंच शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, छपरा भेज दिया. वहीं मृतक तीन भाई-बहनों में मंझला भाई था. वहीं इस घटना से मृतक की मां लीलावती देवी, भाई राहुल कुमार, बहन खुशी सहित पूरे परिवार का रो-रो कर बुरा हाल बना हुआ है.