ट्रकचालक व खलासी गिरफ्तार
Advertisement
ट्रक से 500 कार्टन शराब बरामद आलू लदे ट्रक पर छिपा कर लायी जा रही थी शराब
ट्रकचालक व खलासी गिरफ्तार सोनपुर : सोनपुर बाइपास स्थित रिमझिम लाइन होटल के समीप से बुधवार को अंग्रेजी शराब की एक बड़ी खेप को पुलिस ने ट्रक सहित जब्त किया है. आर्थिक अपराध इकाई की सूचना और एडिशनल एसपी सुशील कुमार के निर्देश पर यह छापेमारी की गयी. इस दौरान यहां के नेशनल हाइवे स्थित […]
सोनपुर : सोनपुर बाइपास स्थित रिमझिम लाइन होटल के समीप से बुधवार को अंग्रेजी शराब की एक बड़ी खेप को पुलिस ने ट्रक सहित जब्त किया है. आर्थिक अपराध इकाई की सूचना और एडिशनल एसपी सुशील कुमार के निर्देश पर यह छापेमारी की गयी. इस दौरान यहां के नेशनल हाइवे स्थित रिमझिम लाइन होटल के समीप हरियाणा नंबर एक ट्रक पर आलू के बोरे के नीचे छुपा कर रखे गये लगभग पांच सौ कार्टन अंग्रेजी शराब जब्त की गयी.
डीएसपी पंकज कुमार शर्मा के नेतृत्व में इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष रवि कुमार के अलावा अजीत कुमार सिंह, मनोज कुमार सिंह सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी छापेमारी में शामिल थे. जब्त कार्टन में छोटे-बड़े सभी शराब पैक थे. अधिकतर कार्टन रॉयल स्टेग के थे. इसी दौरान मौके से उक्त ट्रक का चालक हरियाणा सोनीपत के देवेंद्र दहिया तथा वहीं के खलासी चांद को गिरफ्तार किया गया.
माना जा रहा है सोनपुर मेले में शराब के वृहद खपत को देखते हुए अंग्रेजी शराब की यह बड़ी खेप शराब कारोबारियों ने मंगवाया था. ऐसा ही गत वर्ष मेले के समय ही निगरानी टीम ने रेकी करते हुए सोनपुर बाइपास में रिमझिम लाइन होटल के समीप से ही एक प्याज लदे ट्रक पर छुपा कर रखे गये. लगभग 650 कार्टन से अधिक शराब जब्त की गयी थी, जिसमें पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार किया था. अब शराब के पकड़ी गयी इस बड़ी खेप के बाद शराब के सरगना की तलाश में पुलिस जुटी है.
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पंकज कुमार शर्मा ने बताया कि बार-बार रिमझिम लाइन होटल के समीप ट्रक पर लदी शराब का पकड़ा जाना महज एक संयोग है अथवा संलिप्तता यह भी अनुसंधान का विषय है. उधर, चालक ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वह ट्रक मालिक के कहने पर ही यह माल लेकर यहां आया था. ट्रक रोहतक के अशोक शर्मा का है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement