अपराध. बनियापुर के सतुआ गांव की घटना
Advertisement
किशोरी की हत्या खेत में मिला शव
अपराध. बनियापुर के सतुआ गांव की घटना बनियापुर : थाना क्षेत्र के सतुआ में मक्के के खेत से 17 वर्षीय किशोरी का खून से लथपथ शव बरामद किया गया. सूचना पर ग्रामीणों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गयी. शव की शिनाख्त स्थानीय गांव निवासी रामदेव प्रसाद की पुत्री रेखा कुमारी के रूप में की गयी. […]
बनियापुर : थाना क्षेत्र के सतुआ में मक्के के खेत से 17 वर्षीय किशोरी का खून से लथपथ शव बरामद किया गया. सूचना पर ग्रामीणों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गयी. शव की शिनाख्त स्थानीय गांव निवासी रामदेव प्रसाद की पुत्री रेखा कुमारी के रूप में की गयी. घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष ज्वाला सिंह पुलिस बल के साथ पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम हेतु छपरा भेज दिया. समाचार प्रेषण तक घटना की प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई थी.
घटना के संबंध में मृतका के परिजनों ने बताया कि गत शुक्रवार को घर पर आयोजित पूजा-अर्चना कार्यक्रम में मृतका देर रात्रि तक शामिल रही एवं पूजा-अर्चना की समाप्ति के बाद रात्रि आठ बजे के आसपास शौच जाने की बात कह घर से निकली, जो काफी देर तक वापस नहीं लौटी, जिसके बाद परिजनों ने खोजबीन की, मगर कोई जानकारी नहीं मिली. शनिवार की सुबह मवेशी के लिए चारा काटने गये ग्रामीणों ने गांव के पश्चिम कब्रिस्तान के निकट मक्के की खेत में क्षत-विक्षत अवस्था में खून से लथपथ युवती का शव औंधे मूंह पड़ा देखा. सूचना पर परिजनों ने पहुंचकर शव की शिनाख्त की. युवती के गर्दन एवं सीने पर चाकू के गहरे जख्म का निशान पाये गये हैं. घटना को लेकर ग्रामीणों में कई तरह की चर्चाएं व्याप्त है, जिसमें प्रेम-प्रसंग में हत्या, दबंगों की करतूत, ऑनर किलिंग जैसे चर्चाएं व्याप्त हैं.
परिजनों को नहीं हो रहा था भरोसा : शव की शिनाख्त के बाद परिजनों को सहजता से भरोसा नहीं हो रहा था, उनकी लाडली बिटिया अब इस दुनिया में नहीं रही. परिजनों के चित्कार से पूरे मुहल्ले का माहौल गमगीन हो गया एवं उपस्थित लोग घटना की तिखी भर्त्सना करते दिखे. मृतका के पिता पंजाब में रोजी-रोजगार करते हैं, जिन्हें घटना की सूचना दी गयी.
अज्ञात युवती का शव नहर से बरामद
नगरा. अर्वा गांव के नहर में शनिवार सुबह एक अज्ञात युवती का शव मिला. नगरा ओपी पुलिस को ग्रामीणों ने फोन द्वारा सूचना दिया. सूचना पाकर पुलिस दल बल के साथ पहुंच कर युवती के शव को अपने कब्जे में लेकर छपरा सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया. युवती की उम्र लगभग 19 से 20 वर्ष बतायी जाती है.
क्या कहते हैं थानाध्यक्ष
अनुसंधान में जुटी पुलिस घटना से जुड़े तमाम बिंदुओं पर नजर रख जांच में जुटी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी दी जायेगी.
ज्वाला सिंह, थानाध्यक्ष, बनियापुर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement