19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोलीकांड के आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग

गड़खा : थाना क्षेत्र के जलाल बसंत गांव में बीते रात्रि हुए गोलीबारी कांड के पीड़ित ने जल्द नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार करने की मांग की है. जलाल बसंत गांव निवासी पप्पू कुमार यादव ने थाने में दिये आवेदन में आरोप लगाया है कि दुर्गापूजा के दशमी के दिन घर पर सोये हुए थे, तभी […]

गड़खा : थाना क्षेत्र के जलाल बसंत गांव में बीते रात्रि हुए गोलीबारी कांड के पीड़ित ने जल्द नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार करने की मांग की है. जलाल बसंत गांव निवासी पप्पू कुमार यादव ने थाने में दिये आवेदन में आरोप लगाया है कि दुर्गापूजा के दशमी के दिन घर पर सोये हुए थे, तभी गमछे से मुंह बांधे पांच-छह व्यक्ति आये और कपड़े को हटाया, तभी नींद टूट गयी और डर कर भागने लगा. इसी बीच एक व्यक्ति ने गोली ने चलायी और उसके साथ अन्य व्यक्ति ने भी दो फायर किये,

लेकिन तब तक पप्पू घर के अंदर छिप गया. गोली की आवाज सुन घरवाले और आसपास के लोग जग गये. साथ ही पीड़ित पप्पू ने आरोप लगाया है कि लोगों को आते देख सभी ने भागते हुए धमकी दी कि अबकी बार तो बच गया, लेकिन अगली बार नहीं छोड़ेंगे. इस संबंध में पीड़िता ने न्यायालय में सनहा भी दर्ज कराया है. इस संबंध में पीड़ित ने उसी गांव के महेश्वर राय सहित चार लोगो को नामजद अभियुक्त बनाया है. घटना पूर्व से चले आ रहे विवाद का कारण बताया

जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें