छपरा : सोमवार को अलग-अलग पूजा समितियों द्वारा हाथी-घोड़े, बैंड-बाजे, ढोल नगाड़े के साथ जुलूस निकाल मां की दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन किया गया. प्रतिमा विसर्जन को लेकर सुबह से ही श्रद्धालु भक्तों की भीड़ जुटी रही. बनियापुर मुख्य बाजार स्थित पूजा पंडाल में स्थापित प्रतिमा को अलग-अलग गांवों में भ्रमण कराया गया. भक्तों ने नम आंखों से माता को विदाई दी. गंडकी नदी, पैगंबरपुर पोखरा सहित कई अन्य जलाशयों में विसर्जन का कार्य संपन्न हुआ.
इधर, प्रशासन की तरफ से भी मूर्ति विसर्जन को लेकर पुलिस बल लगातार गश्त करती रही. विसर्जन के दौरान पैगम्बरपुर पोखरा, बनियापुर आदि जगहों पर मेले का भी आयोजन किया गया. जहां काफी संख्या में लोग पहुंच मेले का लुत्फ उठाये. नगरा संवाददाता के अनुसार प्रखंड के खैरा थाना क्षेत्र के नगरा व खैरा बाजार की मां दुर्गा के प्रतिमा को परंपरागत गदका खेल के साथ विसर्जित किया गया.