छपरा (सदर) : छपरा जेल की सुरक्षा के मद्देनजर लगाये गये सीसीटीवी कैमरे में से 80 फीसदी कैमरे खराब हो गये हैं. मंडल कारा परिसर में बंदियों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए दो साल पूर्व 14 सीसीटीवी कैमरे लगाये गये थे, जिससे लगभग एक हजार बंदियों वाले छपरा कारा में बंदियों की गतिविधियों पर नजर रखी जा सके. परंतु, संबंधित कंपनी की उदासीनता के कारण 11 सीसीटीवी कैमरे खराब पड़े हैं, जिससे बंदियों की गतिविधियों को कैमरे में कैद करना मुश्किल ही नहीं असंभव हो रहा है.
वहीं सुरक्षा के मद्देनजर बंदियों को जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पेशी कराने के लिए लगा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सिस्टम सिर्फ छपरा कोर्ट के बंदियों के लिए तो उपयोगी रह गया है. परंतु, वैसे दर्जन भर बंदी जो पूर्णिया, भागलपुर, गया आदि केंद्रीय काराओं में रह रहे हैं. उनके मामले में पेशी वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से नहीं हो पा रही है. मंडल कारा प्रशासन के द्वारा जिला प्रशासन के माध्यम से दर्जनों बार मंडल कारा छपरा में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सिस्टम तथा सीसीटीवी के संचालन का जिम्मा संभालने वाली वेल्ट्रॉन कंपनी को बार-बार पत्राचार किया गया. परंतु, स्थिति जस की तस बनी हुई है.
ऐसी स्थिति में संवेदनशील छपरा कारा में जेलर के पद रिक्त होने, चार सहायक जेलर में से तीन सहायक जेलर के पद रिक्त होने तथा दो दर्जन जेल सिपाहियों के पद रिक्त होने के बावजूद सुरक्षा के मद्देनजर लगाये गये इन तकनीकी यंत्रों की खराबी से कारा प्रशासन बंदियों के पलायन या अन्य घटनाओं को लेकर जहां भयभीत है वहीं जिला प्रशासन व विभाग को इस संबंध में पत्राचार कर चुका है.
छपरा मंडलकारा की बढ़ायी गयी सुरक्षा : छपरा(सारण). छपरा मंडल कारा की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है और मंगलवार को अधिकारियों ने जेल की सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की. यह कदम राज्य सरकार के निर्देश पर उठाया गया है. मुंगेर जेल से कैदियों के भागने की घटना के बाद आनन-फानन में जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने जेल की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की. राज्य सरकार के निर्देश के आलोक में जेल की सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने की सख्त हिदायत जेल प्रशासन को दी गयी है.
डीएम हरिहर प्रसाद, एसपी हरकिशोर राय तथा सदर एसडीओ चेतनारायण राय ने जेल के अधिकारियों से सुरक्षा व्यवस्था के बारे में विस्तृत जानकारी ली. इसको लेकर जेल प्रशासन को सतर्क किया गया है और चौकसी बरतने का निर्देश दिया गया है. जेल में बंद कैदियों की पेशी के दौरान सुरक्षा का व्यापक इंतजाम करने का निर्देश दिया गया. सुरक्षा कर्मियों की ड्यूटी की जांच करने का भी निर्देश है. टावर पर तैनात सुरक्षाकर्मियों को जेल के अंदर व बाहरी परिसर की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने की सख्त हिदायत दी गयी है.
क्या कहते हैं पदाधिकारी
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सिस्टम में खराबी के कारण बाहर के जेलों में रह रहे छपरा जेल के बंदियों की पेशी छपरा कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नहीं हो पा रही है. वहीं 14 में से 11 सीसीटीवी कैमरे खराब होने के कारण भी कारा में रह रहे मनबढ़ु बंदियों के गतिविधियों को कैमरे में कैद करना मुश्किल हो रहा है. हालांकि इसके संबंध में संबंधित कंपनी को बार-बार पत्राचार किया गया है. साथ ही विभाग को भी सुरक्षा के मद्देनजर पूरी स्थिति से अवगत करा दिया गया है.
सुभाष प्रसाद,काराधीक्षक मंडल कारा, छपरा