डोरीगंज (छपरा) : बालू के उत्खनन व परिवहन से प्रतिबंध हटाये जाने की मांग को लेकर डोरीगंज में बीते पांच सितंबर को बालू व्यवसायियों के द्वारा घंटों सड़क जाम व पुलिस पर हुए पथराव के मामले में बुधवार को डोरीगंज पुलिस ने 22 नामजद समेत 400 अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है, जिसमें घटना के दौरान ही पुलिस ने विनोद राय,
मुन्ना कुमार, चंदन कुमार, राजू राय, रामदयाल राय, अशोक महतो, धर्मेंद्र राय, गुड्डू कुमार, मिथुन राय, विनय कुमार यादव, राजकुमार यादव, धनंजय कुमार समेत कुल 12 लोगों को गिरफ्तार कर लिया था. वही नामजद अन्य दस बालू व्यवसायी एवं मजदूर मोर्चा के अध्यक्ष मंगल राय, संयोजक चन्देश्वर राय, अजय राय, रामनाथ राय, शंभु राय, देवेंद्र राय, अनिल राय, हरेंद्र राय, अजय राय, धनेश्वर राय की गिरफ्तारी के लिए पुलिस के द्वारा छापेमारी जारी है. प्रभारी थानाध्यक्ष अंसार अहमद सिद्दीकी ने बताया कि अज्ञात उपद्रवियों की भी पहचान की जा रही है. जल्द ही पहचान कर उनकी भी गिरफ्तारी की जायेगी.