11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विद्युत उपकेंद्र में की तालाबंदी

विरोध. मांझी में अनियमित बिजली आपूर्ति पर भड़के ग्रामीण मांझी : मांझी के आक्रोशित ग्रामीणों ने अनियमित विद्युत आपूर्ति तथा पदाधिकारियों की मनमानी करने के खिलाफ मांझी विद्युत उपकेंद्र के कर्मियों को खदेड़ कर केंद्र में तालाबंदी कर दी और धरना पर बैठ गये. तालाबंदी कर ग्रामीणों ने बिजली विभाग के वरीय पदाधिकारी को बुलाने […]

विरोध. मांझी में अनियमित बिजली आपूर्ति पर भड़के ग्रामीण

मांझी : मांझी के आक्रोशित ग्रामीणों ने अनियमित विद्युत आपूर्ति तथा पदाधिकारियों की मनमानी करने के खिलाफ मांझी विद्युत उपकेंद्र के कर्मियों को खदेड़ कर केंद्र में तालाबंदी कर दी और धरना पर बैठ गये. तालाबंदी कर ग्रामीणों ने बिजली विभाग के वरीय पदाधिकारी को बुलाने की मांग कर रहे थे. तालाबंदी की सूचना मिलते ही मांझी के बीडीओ मिथलेश बिहारी वर्मा उपकेंद्र पहुंच कर ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीणों ने उनकी एक न सुनी.
ग्रामीणों का आरोप था कि 24 घंटे में मात्र पांच से छह घंटे ही बिजली की आपूर्ति की जाती है. रात में सोने के बाद बिजली आती है. विभाग के पदाधिकारी सिर्फ झूठा आश्वासन देकर चले जाते हैं, जब तक वरीय पदाधिकारी आकर समस्या का समाधान नहीं करेंगे, तब तक केंद्र में तालाबंदी रहेगी. धरने पर बैठने वालों में पूर्व मुखिया जयप्रकाश सिंह, छात्र नेता शैलेश कुमार, प्रयाग साह, धर्मेंद्र कुमार सिंह, संजय सिंह, मिथिलेश कुमार, निरंजन सिंह, रमेश यादव, कृष्णा सिंह आदि शामिल थे. चौबाह स्थान के ग्रामीणों ने भी कर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाया. गलत बिलिंग की भी कई लोग शिकायत कर चुके हैं. समाचार लिखे जाने तक पावर ग्रिड में ताला बंद था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें