छपरा (सारण) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र में भाजपा की सरकार के आने के बाद से देश में भारतीय रेलवे का चहुंमुखी विकास और विस्तार हो रहा है. प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन और केंद्रीय रेलमंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु के नेतृत्व में एक के बाद एक तमाम ऐसी योजनाओं की शुरुआत की गयी है, जिससे रेल यात्रियों का सफर सुविधाजनक हो रहा है.
बुधवार को केंद्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा छपरा को एक साथ कई तोहफा देंगे. उक्त बातें सारण लोकसभा संसदीय क्षेत्र से सांसद सह केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्री स्वतंत्र प्रभार राजीव प्रताप रुडी ने अपने कार्यालय से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी. रूडी ने कहा कि वैसे तो तीन वर्षों में रेल यात्रियों की जरूरतों को देखते हुए कई यात्री सेवाएं शुरू की गयी हैं, लेकिन 16 अगस्त को रेलमंत्री सुरेश प्रभु कुछ विशेष सेवाओं का तोहफा नागरिकों को दे रहे हैं. जिसमें छपरा जंकशन पर दो स्वचालित सीढ़ी व प्लेटफॉर्म में यात्री सुविधाओं का शुभारंभ शामिल है.
केंद्रीय मंत्री रूडी ने बताया कि रेलमंत्री प्रभु छपरा स्टेशन पर दो स्वचालित सीढ़ी का लोकार्पण करेंगे. उन्होंने कहा कि छपरा जंकशन पर स्वचालित सीढ़ी न होने के कारण वृद्ध महिला, दिव्यांग व बीमार यात्रियों को आवागमन में असुविधा होती थी. स्वचालित सीढ़ी चालू होने से वृद्ध, अक्षम, महिला और बीमार यात्रियों के आवागमन में काफी सुविधा होगी और वे आसानी से एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफॉर्म तक जा सकेंगे. रूडी ने कहा कि छपरा जंकशन के उत्तर दिशा में भी प्रवेश द्वार बनाने की मांग हो रही थी. केंद्र सरकार ने जनता की इस मांग को मानते हुए पिछले बजट में छपरा जंकशन पर दूसरा प्रवेश द्वार का निर्माण कराने के लिए पांच करोड़ रुपये आवंटित किये थे. बुधवार को इसका शिलान्यास किया जायेगा. इस अवसर पर छपरा ग्रामीण जंकशन तथा ग्रामीण जंकशन पर रैक हैंडलिंग प्वाइंट का उद्घाटन किया जायेगा. इस अवसर पर रेल महाप्रबंधक सत्य प्रकाश त्रिवेदी, मंडल रेल प्रबंधक एस के झा समेत रेलवे के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहेंगे.