Advertisement
हत्या कर शव को कुएं में फेंका
गरदन व हाथ काट कर की गयी थी हत्या अमनौर : स्थानीय थाना क्षेत्र के पुरैना ब्रम्हस्थान पंचायत भवन के पास एक कुएं से स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर शनिवार की देर शाम एक युवक का शव अमनौर पुलिस ने बरामद की है. मृतक गड़खा थाना क्षेत्र के ठीकहा मिरचा गांव का 30 वर्षीय फिरोज […]
गरदन व हाथ काट कर की गयी थी हत्या
अमनौर : स्थानीय थाना क्षेत्र के पुरैना ब्रम्हस्थान पंचायत भवन के पास एक कुएं से स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर शनिवार की देर शाम एक युवक का शव अमनौर पुलिस ने बरामद की है.
मृतक गड़खा थाना क्षेत्र के ठीकहा मिरचा गांव का 30 वर्षीय फिरोज अली बताया जाता है, जो गड़खा निवासी गणेश साह के पिकअप वैन का ड्राइवर था. फिरोज अली पिकअप के साथ पिछले 29 जून से ही लापता था. परिजनों द्वारा काफी खोजबीन की गयी, जिसको लेकर मृतक के भाई अली हसन तथा पिकअप वैन मालिक गणेश साह के द्वारा गड़खा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. लेकिन उसका कोई पता नहीं चल पाया था. शव मिलने के बाद परिजनों ने हत्या कर शव को कुएं में फेंकने की बात बता रहे हैं. सूचना मिलने के बाद गड़खा थानाध्यक्ष कुमार संतोष रजक पुलिस बल के साथ अमनौर थाने पहुंच मामले की तहकीकात में जुट गये. इस मामले में मृतक के पिता करमुल्लाह मियां ने चार लोगों के विरुद्ध अमनौर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
इधर अमनौर थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार ने बताया कि शव को फॉरेंसिक जांच के लिए पटना भेजा गया है. बहुत जल्द इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझा ली जायेगी. उक्त शव बहुत दिनों के होने के कारण सड़ गया था तथा उसके सिर व दोनों हाथ नहीं थे. वहीं एक थैला भी बरामद किया गया, जिसमें बालू का ढेर सारा चालान पाया गया है. हालांकि शव का शिनाख्त उसके परिजनों ने उसके कपड़े से किया. एनएच 102 छपरा-गड़खा मुख्य मार्ग स्थित ठिकहा गांव के समीप चालक की हत्या से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया
ग्रामीणों ने सड़क पर शव रख डीएम व एसपी को बुलाने के साथ गड़खा थानाध्यक्ष की स्थानांतरण करने की भी मांग करने लगे. जाम के कारण ठिकहा तथा आलौनी बाजार के दोनों तरफ से वाहनों की लंबी कतारें लग गयी. ठिकहा गांव निवासी करमुल्ला मियां के 28 वर्षीय पुत्र फिरोज आलम, गड़खा बाजार स्थित गणेश साह का पिकअप वैन चलाता था. दिन भर वैन चलाने के बाद वाहन मालिक को हिसाब दे, वाहन लेकर अपने घर लेकर चला जाता था.
29 जून को किराया नहीं मिलने पर मृतक फिरोज वाहन लेकर अपने घर निकला, जब अगले दिन फिरोज वाहन लेकर नहीं पहुंचा, तो परिजन सहित सभी लोग खोजबीन करने लगे और इस संबंध में थाने में आवेदन भी दिया. 30 दिन बाद अमनौर थाने क्षेत्र के पुरौना गांव के सुनसान जगह पर कुएं में फिरोज का शव मिला. जिसके सिर और दोनों हाथ कटा हुआ था.
पुलिस ने शव को कुएं से बाहर निकाल शव की पहचान की और इसकी सूचना परिजनों को दी गयी. मौके पर पुलिस ने पहुंच जाम हटाने की प्रयास की. घटना से मृतक के पिता करमुला, पुत्री जोया खातुन, पुत्र मो सोहेल, मो ईरसाद, मो साहेब सहित पूरा परिवार का रो-रो कर बुरा हाल बना हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement