विरोध. सड़क निर्माण में अनियमितता पर भड़के लोग
Advertisement
ग्रामीणों ने जाम की सड़क
विरोध. सड़क निर्माण में अनियमितता पर भड़के लोग अमनौर : एक महीने पूर्व प्रखंड के धरहारा खुर्द पंचायत में मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत नव निर्मित सड़क व पुलिया क्षतिग्रस्त होने से नाराज स्थानीय लोगों ने उक्त सड़क मार्ग को घंटों जाम कर संवेदक के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे कामेश्वर साह, […]
अमनौर : एक महीने पूर्व प्रखंड के धरहारा खुर्द पंचायत में मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत नव निर्मित सड़क व पुलिया क्षतिग्रस्त होने से नाराज स्थानीय लोगों ने उक्त सड़क मार्ग को घंटों जाम कर संवेदक के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे कामेश्वर साह, काशी प्रसाद साह, रमेश कुशवाहा, राजेंद्र मांझी, संतोष मांझी, कृष्णा साह, हरेंद्र साह, अजय मांझी, श्यामबाबू साह, किसमतीया , लखपति आदि तीन दर्जन से अधिक लोगों ने बताया कि उक्त सड़क निर्माण में काफी अनियमितता बरती गयी है.
मानक के अनुसार काम न कर खानापूर्ति की गयी है, जो निर्माण के एक महीने बाद एक बरसात में सड़क जगह-जगह किनारे से ध्वस्त हो गयी है. वहीं पुलिया की स्थिति काफी भयावह हो गयी है. दोनों तरफ से पुलिया क्षतिग्रस्त हो गयी, जो कभी भी बड़े हादसे का शिकार हो सकता है. आक्रोशित लोगों ने इसकी जांच कर जल्द मरम्मत करने की मांग कर रहे थे. सड़क जाम की सूचना पर पंचायत के मुखिया पति बसंत सिंह मौके पर पहुंच लोगों को समझा-बुझा कर शांत कराया तथा संवेदक के खिलाफ विभागीय अधिकारियों से लिखित शिकायत दर्ज कराने की बात कही. मालूम हो 55.373 लाख रुपये की लागत से बने 800 मीटर लंबी उक्त सड़क जो धरहारा खुर्द से दलित बस्ती तक निर्माण कार्य कराया गया, जिसका कार्य पिछले महीने पूर्ण हुआ. जो पहली बरसात में ही जगह-जगह से ध्वस्त होने लगा. इससे साफ जाहिर होता है कि उक्त सड़क के निर्माण में कितनी धांधली बरती गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement