13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो भाइयों को सिटी राइड बस ने रौंदा, एक की मौत

गोरेयाकोठी : गोरेयाकोठी से अफराद को जाने वाले मुख्य मार्ग पर स्थित सरेया के समीप शनिवार की सुबह दो भाइयों को तेज रफ्तार से आ रही सिटी राइड बस ने रौंद दिया. दोनों भाई पुणे से कमा कर घर लौट रहे थे. हादसे में छोटे भाई की मौत हो गयी, जबकि बड़ा भाई गंभीर रूप […]

गोरेयाकोठी : गोरेयाकोठी से अफराद को जाने वाले मुख्य मार्ग पर स्थित सरेया के समीप शनिवार की सुबह दो भाइयों को तेज रफ्तार से आ रही सिटी राइड बस ने रौंद दिया. दोनों भाई पुणे से कमा कर घर लौट रहे थे. हादसे में छोटे भाई की मौत हो गयी, जबकि बड़ा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे पीएचसी से सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रख कर आगजनी करते हुए आवागमन ठप कर दिया.

मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष ने आक्रोशित लोगों को समझा कर शांत कराया. गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के सरेया मुसहर टोली के बहारन राउत के दो बेटे वीरू कुमार (21 वर्ष) व बुलेट कुमार (19 वर्ष) पुणे में नौकरी कर छह माह बाद घर लौट रहे थे. शनिवार की सुबह दोनों बस से अफराद मोड़ पर पहुंचे. वहां से महज दो किमी दूर गांव होने के चलते वे दोनों पैदल ही आ रहे थे. घर से आधा किमी पहले दोनों को तेज रफ्तार बस ने चपेट में ले लिया. वाहन की ठोकर से वीरू कुछ

दो भाइयों को बस ने…
दूर जा गिरा. वहीं बुलेट बस के नीचे चला गया, जिससे पहिये के नीचे दब उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं घायल वीरू को आसपास के लोगों ने पीएचसी में इलाज के लिए भरती कराया. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने गोरेयाकोठी-अफराद मार्ग को सरेया के समीप व बसंतपुर-मलमलिया मार्ग को अफराद चौक पर आगजनी कर जाम कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस को भी लोगों ने शव ले जाने से रोक दिया. वे चालक की गिरफ्तारी व मुआवजे की मांग कर रहे थे. थानाध्यक्ष अमित कुमार ने शीघ्र उनकी मांगों को पूरा करने का आश्वासन देकर जाम हटवाया.
आक्रोशित लोगों ने सड़क पर शव रख कर लगाया जाम
दोषी चालक की गिरफ्तारी और मुआवजा देने की कर रहे थे मांग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें