Advertisement
नामांकन पत्रों की जांच में चार के कागजात पाये गये संदेहास्पद
छपरा (सदर) : नवगठित छपरा नगर निगम के लिए 45 वार्डों में नामांकन के बाद नामांकन पत्रों की जांच का काम शुरू हुआ. उसके तहत पहले दिन एक से लेकर 22 तक के वार्डों में नामांकन पत्र दाखिल करने वाले सभी उम्मीदवारों से नामांकन पत्रों की जांच की गयी. जांच के दौरान चार नामांकन पत्र […]
छपरा (सदर) : नवगठित छपरा नगर निगम के लिए 45 वार्डों में नामांकन के बाद नामांकन पत्रों की जांच का काम शुरू हुआ. उसके तहत पहले दिन एक से लेकर 22 तक के वार्डों में नामांकन पत्र दाखिल करने वाले सभी उम्मीदवारों से नामांकन पत्रों की जांच की गयी. जांच के दौरान चार नामांकन पत्र आयोग के निर्देशों के अनुरूप नहीं पाये गये. जिनमें जाति, बच्चों की संख्या आदि से संबंधित मामले शामिल हैं.
निर्वाची पदाधिकारी सह एडीएम अरुण कुमार ने इन चारों उम्मीदवारों के संबंध में अंतिम निर्णय लेने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग से मार्गदर्शन मांगा है. निर्वाची पदाधिकारी कुमार ने बताया कि आयोग से मार्गदर्शन मिलने के बाद ही शनिवार को पूरे मामले में अंतिम निर्णय लिया जायेगा. शनिवार को भी 23 से लेकर 45 तक के वार्डों में नामांकन पत्र दाखिल करने वाले उम्मीदवारों नामांकन पत्रों की जांच होगी.
शुक्रवार को सभी 22 वार्डों नामांकन पत्रों की जांच को लेकर निर्वाची पदाधिकारी के अलावा सहायक निर्वाची पदाधिकारी के रूप में जिला भूअर्जन पदाधिकारी विनोद प्रसाद सिंह, डीआरडीए के निदेशक सुनील कुमार पांडेय, सदर डीसीएलआर संजीव कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी रोशन अली के अलावा आधा दर्जन अपने दायित्वों के निर्वहन में लगे रहे. उधर नामांकन पत्रों की जांच कोलेकर पूरी अवधि में विभिन्न वार्डों के उम्मीदवारों व उनके समर्थक तथा प्रस्तावक अपनी-अपनी बारी-बारी से इंतजार करते रहे.
लाउडस्पीकर से निर्वाची पदाधिकारी सह एडीएम के कार्यालय परिसर कक्षों में चल रहे जांच के लिए वार्डों के उम्मीदवारों को उनकी वार्ड की संख्या के आधार पर बुलाया जा रहा था. नामांकन पत्रों की जांच को लेकर पूर्वाह्न से लेकर तीन बजे अपराह्न तक एडीएम कार्यालय परिसर में उम्मीदवारों, प्रस्तावकों एवं समर्थकों की भीड़ लगी रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement