डोरीगंज (छपरा) : छपरा सोनपुर रेलखंड पर 55542 डाउन पैसेंजर ट्रेन में लावारिस स्थिति में रखे दूध के एक कंटेनर को यात्रियों ने 40 लीटर अवैध शराब के साथ बड़ा गोपाल स्टेशन मास्टर को सुपुर्द किया. मिली जानकारी के अनुसार जब छपरा कचहरी स्टेशन से गाड़ी खुली, तो ट्रेन के बोगी में स्पिरिट की महक से लोग परेशान हो गये. जिस पर बोगी में बैठे कुछ युवकों ने इसकी खोजबीन शुरू की, तो पता चला कि महक दूध के कंटेनर से आ रही है. जिसके बाद ड्राम को खोला गया,
तो देखा गया कि उसके अंदर पॉलीथिन में बांध कर स्पिरिट रखा है. जिसकी सूचना गोल्डिनगंज स्टेशन पर ड्राइवर को दी गयी. तब तक गाड़ी खुल चुकी थी. जिसके बाद बड़ा गोपाल स्टेशन पर ट्रेन को रोक कर अवैध देशी शराब को वहां उतार कर ड्राइवर श्रीभगवान जी राय ने बड़ा गोपाल के स्टेशन मास्टर शमीम अंसारी को सुपुर्द कर दिया. स्टेशन मास्टर शमीम अंसारी ने बताया कि सोनपुर कंट्रोल से बातकर के ट्रेन के ड्राइवर व एक यात्री छपरा के दहियांवा निवासी ओम जी को गवाह बना कर जब्त कर लिया गया है.