10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रेनों में भीख मांगने वाले जायेंगे जेल

छपरा(सारण) : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंकशन तथा चलती ट्रेनों में भीख मांगने वालों की अब खैर नहीं होगी. ट्रेनों तथा स्टेशन परिसर में भीख मांगते पकड़े जाने पर जेल भेजा जायेगा. वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त आर के शर्मा के निर्देश पर रेलवे सुरक्षा बल ने ट्रेनों और स्टेशन परिसर में भीख मांगने वालों के […]

छपरा(सारण) : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंकशन तथा चलती ट्रेनों में भीख मांगने वालों की अब खैर नहीं होगी. ट्रेनों तथा स्टेशन परिसर में भीख मांगते पकड़े जाने पर जेल भेजा जायेगा. वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त आर के शर्मा के निर्देश पर रेलवे सुरक्षा बल ने ट्रेनों और स्टेशन परिसर में भीख मांगने वालों के खिलाफ रविवार को अभियान चलाया. इस दौरान दो महिला भिखारियों को आरपीएफ ने गिरफ्तार कर लिया. रेलवे प्रशासन ने निर्देश दिया है कि ट्रेनों तथा स्टेशन परिसर में गीत गाकर, झाड़ू लगाकर तथा गरीबी की दुहाई देकर बीमारी व शादी के नाम पर भीख मांगने वालों के खिलाफ व्यापक रूप से जांच अभियान चलाये और भीख मांगने वालों को गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेजने की कार्रवाई करें.

किन्नरों पर भी होगी कार्रवाई : ट्रेनों में यात्रियों से भीख मांगने वालों के साथ साथ किन्नरों के खिलाफ भी कार्रवाई की जायेगी और उन्हें भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा.
ट्रेनों में बधाई गाने तथा यात्रियों से बख्शीश वसूली करने के नाम पर यात्रियों के साथ दुर्व्यवहार करने की घटना आम हो जाता है.
ट्रेनों तथा स्टेशन परिसर में भीख मांगने वालों के खिलाफ नियमित रूप से कार्रवाई की जायेगी. आज दो महिलाओं को भीख मांगते गिरफ्तार कर लिया गया है और उन्हें जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.
शाहनवाज हुसैन, प्रभारी निरीक्षक, रेलवे सुरक्षा बल, छपरा जंक्शन, पूर्वोत्तर रेलवे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें