कार्यक्रम. 887 करोड़ की लागत से बना पुल जनता को समर्पि
Advertisement
विकास की नयी गाथा लिखेगा सेतु
कार्यक्रम. 887 करोड़ की लागत से बना पुल जनता को समर्पि डोरीगंज (छपरा) : पिछले सात सालों की लंबी प्रतीक्षा के बाद लोगों का छपरा-आरा पुल से कोइलवर, आरा, बक्सर समेत राजधानी पटना आदि जिलों की सैर करने का सपना रविवार को पूरा हुआ. उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के द्वारा चार किमी लंबे व 887 करोड़ […]
डोरीगंज (छपरा) : पिछले सात सालों की लंबी प्रतीक्षा के बाद लोगों का छपरा-आरा पुल से कोइलवर, आरा, बक्सर समेत राजधानी पटना आदि जिलों की सैर करने का सपना रविवार को पूरा हुआ. उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के द्वारा चार किमी लंबे व 887 करोड़ की लागत से अत्याधुनिक हाइ तकनीक से निर्मित (एक्स्ट्रा डोज) इस पुल के शिलापट्ट का अनावरण कर वीर कुंवर सिंह सेतु आरा-छपरा जनता को समर्पित किया.
इससे पूर्व सोनपुर -दीघा व आरा-छपरा दोनो पुलों का उद्घाटन सीएम नीतीश कुमार व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव तथा अन्य मंत्रिमंडल के सदस्यों के बीच लालू प्रसाद की मौजूदगी में उनके 70 वे जन्मदिन के अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के द्वारा संयुक्त रूप से रिमोट की बटन दबा कर पटना से ही किया गया.
इसके साथ ही भोजपुरी संस्कृति के मशहूर दो जिले आरा व छपरा का जुड़ाव होने के साथ साथ दूरस्थ कई जिलों व राज्यों की दूरियां भी सिमट कर चंद घंटो व मिनटों की हो गयी. उन्होंने कहा कि कई जिलों व राज्यों को करीब लाने के साथ साथ दियारा क्षेत्रों में पिछड़ेपन व असुविधा के बीच का जीवन स्तर आज विकास की मुख्यधारा के साथ समानांतर हो गया.
तेजस्वी ने कहा, आरा-छपरा पुल लालू जी के जन्मदिन पर जनता को समर्पित
आरा छपरा पुल के लोकार्पण के अवसर पर बोलते हुए सूबे के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने उपस्थित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह पुल राजद सुप्रीमो व गरीबों के मसीहा तथा पिछड़ा के बेटा लालू यादव के जन्मदिन पर जनता को समर्पित किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि आज लालू जी के जन्मदिन के साथ- साथ पुल निगम का 41वां स्थापना दिवस समारोह है. उस अवसर पर आज पूरे बिहार के 131 छोटे बड़े परियोजना का भी उद्घाटन किया गया है. यह एक बहुत बड़ा संयोग है.
आरा-छपरा पुल आरा व छपरा के विकास की नयी गाथा लिखेगा तथा यह पुल बिहार के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा. उन्होंने दियारावासियों के लिए संपर्क पथ, गाइड बांधव दियारे के सभी गांवो को पीसीसी सड़क से जोड़ने की घोषणा की. साथ ही छपरा में बनने वाला डबल ड्रेकर फ्लाई ओवर का नाम भिखारी ठाकुर के नाम पर भी करने की घोषणा की. उन्होंने विरोधियों पर चुटकी लेते हुए कहा कि हम विकास की बात करते हैं और विपक्षी हमारी आलोचना करते हुए बिहार की विनाश की बात करते हैं.
सभा में परिवहन मंत्री चंद्रिका राय, खान व भूतत्व मंत्री मुनेश्वर चौधरी, सहकारिता मंत्री आलोक मेहता, श्रम संसाधन मंत्री विजय प्रकाश, आपदा प्रबंधन मंत्री प्रो चंद्रशेखर यादव, विधायक जितेन्द्र राय, केदार सिंह, सरोज यादव, अनवर आलम, शंभु यादव, रामकिशुन सिंह, रणविजय सिंह, अरुण यादव, पथ निर्माण विभाग के मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा व जदयू के जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू समेत दर्जनों राजद के गणमान्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement