शाहपुर पटोरी : व्यवहार न्यायालय परिसर में वरीय न्यायाधीश के स्थानांतरण के बाद विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष सदानंद राय की अध्यक्षता में कार्यक्रम का संचालन संघ के महासचिव राम विनय कुमार ने किया. मुख्य अतिथि अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सोनेलाल रजक की मौजूदगी में उद्घाटन विशिष्ट अतिथि जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोज कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. कार्यक्रम को कनीय न्यायाधीश राजीव कुमार, एसडीओ विकास कुमार पांडे, डीएसपी वीरेंद्र कुमार मेधावी, भूमि सुधार उपसमाहर्ता, थानाध्यक्ष, अधिवक्ता विनोद कुमार समीर, प्रभात कुमार, विश्वनाथ राय, अमित कुमार, पुनीता कुमारी, साहित्यकार द्वारिका राय सुबोध, प्रो अशरफ इमाम, पर्यावरण सेवी वशिष्ठ राय वशिष्ठ सहित कई वक्ताओं ने संबोधित किया. वक्ताओं ने व्यवहार न्यायालय के वरीय न्यायाधीश के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर चर्चा की. मौके पर ओम चौधरी, मनीष कुमार, विजय कुमार, राकेश कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है