35.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

IRCTC/Indian Railway Latest Update : फेस्टिवल के बाद भी बिहार के इन रूटों पर जारी रहेगा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन, यहा देखें लिस्ट

IRCTC Indian Railway Latest Update : समस्तीपुर होते हुये रुसेड़ाघाट से हसनपुर रोड से गुजरने वाली 05284/83 जानकी एक्सप्रेस का परिचालन अब 31 दिसंबर तक होगा. अगामी 30 नवंबर को ट्रेन के परिचालन की समय सीमा खत्म हो रही थी. जिसे बढाते हुये रेलवे ने दिसंबर तक इसे प्रतिदिन चलाने का निर्णय किया है. इस बावत डीसीएम प्रसन्ना कुमार ने बताया कि ट्रेन का स्टॉपेज पूर्व के भांति ही रखा गया है.

IRCTC Indian Railway Latest Update : समस्तीपुर होते हुये रुसेड़ाघाट से हसनपुर रोड से गुजरने वाली 05284/83 जानकी एक्सप्रेस का परिचालन अब 31 दिसंबर तक होगा. अगामी 30 नवंबर को ट्रेन के परिचालन की समय सीमा खत्म हो रही थी. जिसे बढाते हुये रेलवे ने दिसंबर तक इसे प्रतिदिन चलाने का निर्णय किया है. इस बावत डीसीएम प्रसन्ना कुमार ने बताया कि ट्रेन का स्टॉपेज पूर्व के भांति ही रखा गया है. वहीं जानकी स्पेशल के अलावा 13 ट्रेनों के परिचालन की तिथि को भी विस्तार दिया गया है.

इन ट्रेनों को मिला विस्तार

ट्रेन संख्या कहां से कहां तक विस्तार की तिथि

05211/12 दरभंगा से अमृतसर 31 दिसंबर तक

02567/68 सहरसा से पटना 31 दिसंबर तक

03185/86 जयनगर से सियालदह 1 जनवरी तक

03021/22 हावड़ा-रक्सौल मिथिला 31 दिसंबर तक

03019/20 हावड़ा-काठगोदाम बाघ 31 दिसंबर तक

03163/64 सियालदह से सहरसा वाया मानसी अगले आदेश तक

03169/70 सियालदह से सहरसा वाया पूर्णिया अगले आदेश तक

हरिद्वार के लिये भी मिली ट्रेन- हरिद्वार होते हुये मुजफ्फरपुर से देहरादून के बीच विशेष सप्ताहिक ट्रेन का परिचालन किया जायेगा. 05001 मुजफ्फरपुर-देहरादून का परिचालन 7 दिसम्बर से 28 दिसम्बर तक होगा. 05002 देहरादून-मुजफ्फरपुर का परिचालन 5 दिसम्बर से 26 दिसम्बर तक किया जायेगा. मुजफ्फपुर-देहरादून प्रत्येक सोमवार को मुजफ्फरपुर से 14.00 बजे प्रस्थान करेगी. इसके बाद चकिया, बापूधाम मोतीहारी, सगौली, बेतिया, नरकटियागंज, हरिनगर, बगहा, सिसवा, कप्तानगंज, गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती, मनकापुर, गोण्डा, बाराबंकी, लखनऊ, हरदोई से, शाहजहापुर, बरेली, रामपुर, मुरादाबाद, नजीबाबाद, लक्सर होते हुये हरिद्वार से 12.07 पहुंचेगी.

Also Read: IRCTC/Indian Railways: यात्रियों की मांग पर स्पेशल ट्रेनों के फेरे रेलवे ने बढ़ाए, ये 13 ट्रेन बिहार से अब 31 दिसंबर तक चलेंगी

Posted By : Avinish Kumar Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें