-बंगरा थाना के रहीमाबाद पंचायत स्थित चित्रसेन पोखर में हुई घटना
ताजपुरः बंगरा थाना क्षेत्र के रहीमाबाद पंचायत स्थित चित्रसेन पोखर में नहाने के क्रम में पांच किशोरी पानी में डूब गयी. जिसमें से चार को स्थानीय लोगों ने किसी तरह सुरक्षित बाहर निकाल लिया. जबकि एक की मौत हो गयी.
मृतका की पहचान गांव के लड्डू लाल साह की बारह वर्षीय पुत्री सविता कुमारी के रुप में की गयी है. जबकि पानी से सुरक्षित बाहर निकाली गयी लड़कियों में रश्मि कुमारी, गुंजा कुमारी, जुलिया कुमारी एवं खुशबू कुमारी शामिल है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि अन्य दिनों की भांति ही बच्चियां दोपहर को स्नान करने के लिए गांव के ही चित्रसेन तालाब में गयी थी. इसी क्रम में बच्चियां गहरे पानी में चली गयी. जिससे सभी डूब गयी. शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने तत्काल आपसी मदद से बच्चियों को बारी बारी से पानी से बाहर निकाला.
जिसमें से सविता की मौत तालाब में हो चुकी थी. बावजूद सभी को इलाज के लिए निजी क्लीनिक लाया गया. जहां परीक्षण के बाद चिकित्सक ने सविता को मृत घोषित कर दिया. जबकि चार अन्य बच्चियों की हालत नाजुक बनी हुई है. हालांकि डाक्टरों ने उसे अब खतरे से बाहर बताया है. लोगों का कहना है कि पूर्व में तालाब की उड़ाही करायी गयी थी. जिसके कारण कई स्थानों पर गहरा गड्ढा सा बन चुका है. कयास लगाया जा रहा है कि स्नान करने के क्रम में बच्चियां इन्हीं गड्ढों में चली गयी होगी. जिसके कारण यह हादसा हुआ होगा. इस बावत संपर्क करने पर थानाध्यक्ष रामस्वार्थ पासवान ने घटना से अनभिज्ञता जतायी है.
इधर, घटना के बाद से मृत बच्ची के घर कोहराम मचा हुआ है. लोगों का कहना है कि सभी लड़कियां आपस में सहेली थी. आये दिन स्नान करने के लिए एक साथ तालाब जाया करती थी. परंतु बुधवार को काल की नजर इन सहेलियों पर यूं पड़ी कि एक हमेशा के लिए इन सब से बिछुड़ गयी.