दलसिंहसराय : थाना क्षेत्र के मंगलसाह चौक के पास किराये के मकान में रह रही एक विवाहिता महिला खाना बनाने के दौरान कपड़े में आग पकड़ने से गंभीर रूप से झुलस गयी़ उसे परिजनों ने इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में भरती कराया़ जहां उसे प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक प्रशांत कुमार ने उसकी नाजुक हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया़ झुलसी महिला मंगलसाह चौक वार्ड आठ में किराये के मकान में रह रहे चंदन कुमार की पत्नी मुस्कान देवी बतायी गयी है,
जो दो छोटे-छोटे बच्चों की मां है़ हालांकि, अस्पताल में इलाज के दौरान झुलसी हालत में महिला ने चिकित्सक के पूछने पर बताया कि वह गैस चूल्हे पर खाना बना रही थी़ इसी दौरान आग उसके कपड़े में पकड़ लिया़ जब तक वह चिल्लायी और घर के लोग उसे बचाने दौड़े तब तक वह बुरी तरह जल गयी़ वहीं इलाज कर रहे चिकित्सक डॉ प्रशांत कुमार ने बताया कि महिला गंभीर रूप से लगभग 90 फीसदी जल चुकी है और हालत नाजुक है़ इसलिए बेहतर इलाज के लिये पीएमसीएच रेफर किया गया है़ दूसर तरफ अस्पताल में परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल बना था़