दलसिंहसराय : शहर के गोसपुर रोड स्थित एक निजी विद्यालय के दूसरी कक्षा में पढ़ने वाले एक बच्चे की शिक्षक की ओर से बेरहमी से पिटाई किये जाने का मामला प्रकाश में आया है़ छात्र थाने के भटगामा वार्ड एक निवासी सुजीत कुमार महतो का पुत्र सुधांशु कुमार सात वर्ष बताया गया है, जो उक्त विद्यालय में दूसरी कक्षा का छात्र है़ बच्चे को उसके अभिभावक ने बुधवार को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में भरती कराया है़ वहीं इसकी सूचना थाने की पुलिस को दी है़ बच्चे के पिता ने अस्पताल में बच्चे के इलाज के दौरान बताया कि उसका पुत्र शहर के सक्सेस मिशन पब्लिक स्कूल के दूसरी कक्षा का छात्र है,
जो स्कूल के हॉस्टल में रह कर पढ़ाई करता है़ घटना तीन मई को ही होने की बात बताते हुए कहा कि वे हर रविवार को अपने बच्चे से मिलने हॉस्टल आते हैं, लेकिन इस बार नहीं आ सके थे और मंगलवार को अपने बच्चे से मिलने पर इसकी जानकारी उन्हें हुई़ स्कूल के शिक्षक मनोज प्रधान पर अपने बच्चे की बेरहमी से पिटाई किये जाने का आरोप लगाया है़ साथ ही वे अपने बच्चे को अपने साथ घर ले जाने की बात कही़ हालांकि, थानाध्यक्ष नरेश पासवान ने पूछे जाने पर कहा कि इसकी मौखिक जानकारी दी गयी है, लेकिन कोई आवेदन अब तक नहीं मिला है. इधर, स्कूल के संचालक रामसेवक सिंह ने पूछे जाने पर कहा कि उक्त बच्चा उनके स्कूल में पढ़ाई करता है, लेकिन उनकी जानकारी में दो बच्चे के बीच लड़ाई होने पर दोनों को डांट डपट कर अलग करने की बात है. पिटाई की बात को लेकर शिक्षक से पूछे जाने पर उसने पिटाई नहीं करने की बात कही है और बच्चों को झगड़ने पर अलग करने की बात कही है़ वैसे संबंधित हॉस्टल को अपना नहीं बताते हुए कहा कि इसकी जांच वे कर रहे हैं.