Advertisement
रेलवे यार्ड से 68 बोतल शराब जब्त
गुप्त सूचना पर आरपीएफ को मिली सफलता, कंकरीट स्लीपर में छिपा कर रखी गयी थी शराब रेलवे यार्ड में विस्फोटक होने की मिली थी सूचना समस्तीपुर : आरपीएफ की टीम ने मंगलवार सुबह जितवारपुर सोनेलाल ढाला के पास रेलवे यार्ड में छापेमारी कर विदेशी शराब के अवैध कारोबार का खुलासा किया है. आरपीएफ की टीम […]
गुप्त सूचना पर आरपीएफ को मिली सफलता, कंकरीट स्लीपर में छिपा कर रखी गयी थी शराब
रेलवे यार्ड में विस्फोटक होने की मिली थी सूचना
समस्तीपुर : आरपीएफ की टीम ने मंगलवार सुबह जितवारपुर सोनेलाल ढाला के पास रेलवे यार्ड में छापेमारी कर विदेशी शराब के अवैध कारोबार का खुलासा किया है. आरपीएफ की टीम ने समस्तीपुर-खगड़िया रेलवे लाइन के पास कंकरीट स्लीपर में छिपाकर रखी गयी 68 बोतल विदेशी शराब जब्त की है. हालांकि, पुलिस के पहुंचने से पूर्व कारोबारी फरार हो गये.
आरपीएफ को गुप्त सूचना के आधार पर यह सफलता मिली. पुलिस को रेलवे यार्ड में विस्फोटक पदार्थ छिपाये जाने की सूचना मिलीथी. लेकिन पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, तो वहां शराब की बोतल देख सभी चौंक उठे. छापेमारी का नेतृत्व इंस्पेक्टर एन मांझी कर रहे थे.
इंस्पेक्टर ने बताया कि जांच के दौरान डिप्लोमेट कंपनी की 180 एमएल शराब 45 बोतल बरामद की गयी. इस पर सेल फाॅर झारखंड लिखा है. इसी तरह चिलम फोड कंपनी की शराब 375 एमएल में 23 बोतल बरामद की गयी. बरामद शराब पर सेल फर चंडीगढ़ लिखा है. आरपीएफ ने इस मामले में एक मामला दर्ज कर शराब को जीआरपी के हवाले कर दिया. छापेमारी के दौरान इंस्पेक्टर के अलावा दारोगा एमएम रहमान, वी के मिश्र, जमादार डीके सिंह, सिपाही अली हसन व रजनीश कुमार शामिल थे.
सोनेलाल ढाला के पास बड़े पैमाने पर होता है कारोबार: विस्फोट की सूचना पर जब आरपीएफ की टीम यार्ड में सर्च कर रही थी, तो पुलिस को सूचना मिली कि यहां शराब का अवैध कारोबार हो रहा है. यहां तड़के एक पिकअप वाहन शराब की खेप देने के लिए पहुंची है.
शराब के कारोबारी शराब की बोतल को रेलवे यार्ड व रेलवे लाइन के पास झाड़ी में छिपाकर रखते हैं. पुलिस को सूचना मिली कि यहां से जिले के कई क्षेत्रों में भी शराब भेजी जा रही है. चर्चा यह भी है कि उक्त ढाला पर रात के अंधेरे में लंबे समय से यह कारोबार फल फूल रहा है. हालांकि, इससे पूर्व भी पुलिस की छापेमारी में यहां शराब की खेप बरामद हो चुकी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement