समस्तीपुरः दरभंगा बाल सुधार गृह से फरार आरोपित शशि राज को मुफस्सिल पुलिस ने लोडेड पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के अनुसार वह किसी घटना को अंजाम देने की टोह में था. इसी बीच पुलिस ने उसे दबोच लिया. मुफस्सिल थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि आरोपित किशोर के पास से लोडेड देसी पिस्टल बरामद किया गया है. उक्त किशोर मुसरीघरारी थाना के रूपौली गांव का है.
उन्होंने बताया कि माधुरी चौक पर एक अपराधी के आने की गुप्त सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना पर एसआइ श्रीकांत सिंह के नेतृत्व में सेक्टर पुलिस नवलेश कुमार, योगेंद्र सिंह, मनोज कुमार एवं प्रवीण कुमार की टीम बना कर छापेमारी की गयी. पुलिस को देखकर शशि राज भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उसे दबोच लिया.
विदित हो कि शशि राज इससे पूर्व भी लड़की पर फायरिंग कर जख्मी करने, आर्म्स एक्ट सहित अन्य मामले में गिरफ्तार हो चुका है. शशि ने पुलिस को बताया कि इन दिनों वह दरभंगा बाल सुधार गृह में था.वहां से पिछले सात मार्च को खिड़की तोड़ कर फरार हो गया. आज वह एक साथी का इंतजार कर रहा था, इसी दौरान उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. बतादें कि दस मार्च को शशि राज का भाई ऋषिराज एवं मुसरीघरारी थाना बखरी के राजेश कुमार को भी एक लोडेड पिस्टल के साथ मुफस्सिल पुलिस ने गिरफ्तार किया था.
इधर, नगर पुलिस ने तीन किशोरों को संदिग्ध अवस्था में बूढी गंडक नदी के बायी तटबंध से गुरुवार की रात को गिरफ्तार कर लिया. इसमें शहर के गणोश चौक के राजेश कुमार, बहादुरपुर के अजरून साह एवं खानपुर थाना के इलमासनगर के किशोर कुमार प्रसाद शामिल है.
पुलिस तीनों से पूछताछ कर रही है. पुलिस के अनुसार ये तीनों किशोर रात में बांध पर संदिग्ध अवस्था में मिले. पुलिस को देख कर भागने का प्रयास किया था.