19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुर्घटनाओं में महिला समेत दो लोगों की मौत

खालिसपुर गांधी चौक पर यज्ञ देखने आयी थी 24 घंटे पूर्व ही हुई थी सोनवरती के पोते की मौत मोरवा/सरायरंजन : अलग-अलग घटनाओं में महिला समेत दो लोगों की मौत हो गयी. पहली घटना के संबंध में बताया जाता है कि खालिसपुर के गांधी चौक पर यज्ञ देखने आयी एक वृद्ध महिला की मौत सोमवार […]

खालिसपुर गांधी चौक पर यज्ञ देखने आयी थी

24 घंटे पूर्व ही हुई थी सोनवरती के पोते की मौत
मोरवा/सरायरंजन : अलग-अलग घटनाओं में महिला समेत दो लोगों की मौत हो गयी. पहली घटना के संबंध में बताया जाता है कि खालिसपुर के गांधी चौक पर यज्ञ देखने आयी एक वृद्ध महिला की मौत सोमवार को बाइक से ठोकर लगने से हो गयी. मृतका की पहचान हलई ओपी क्षेत्र के सारंगपुर पूर्वी पंचायत के सोगारथ राय की पत्नी सोनवरती देवी (75) के रूप में की गयी है. मौके पर पहुंची हलई व सरारंजन पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
आक्रोशित लोगों ने कुछ देर के लिए सड़क जाम करने का भी प्रयास किया, लेकिन लोगों की पहल से यह ज्यादा देर नहीं रह सका. बताया जाता है कि मृतका अपने परिजनों के साथ गांधी चौक पर हो रहे यज्ञ में भाग लेने आयी थी. सड़क पार करने के क्रम में वह बाइक की चपेट में आकर बुरी तरह जख्मी हो गयी. स्थानीय स्तर पर उसका इलाज किया गया,
लेकिन आधा घंटा के अंदर ही उसने दम तोड़ दिया. घटना की सूचना मिलते ही सरायरंजन थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, हलई ओपी अध्यक्ष सुरेश मिश्र दलबल घटना स्थल पर पहुंच कर हालात का जायजा लिया. सारंगपुर पूर्वी के मुखिया मनोज पटेल, युवा राजद प्रखंड अध्यक्ष मुन्ना कुमार यादव, रत्नेश कुमार, महेश्वर राय आदि पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करते हुए प्रशासन से मुआवजा देने की मांग की. बीडीओ राजीव कुमार के निर्देश पर मुखिया मनोज पटेल ने पीड़ित परिवार को बीस हजार की राशि प्रदान किया.
बाद में पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेज दिया. इसे नियति की अनहोनी ही कहा जायेगा कि रविवार की रात्रि को ही मृतका के पोते की मौत हुई थी. 24 घंटे के अंदर एक ही परिवार के दो लोगों की हुई मौत ने लोगों को सदमे में ला दिया है. घटना के बाद टोला का माहौल
गमगीन है.
इधर, मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के रूपौली उच्च विद्यालय के समीप एनएच 28 पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से फतेहपुर गांव निवासी शिवसागर राम की पत्नी आरती देवी (36) की मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि पति पत्नी बाइक से दलसिंहसराय की ओर जा रहे थे. इसी क्रम में रुपौली उच्च विद्यालय के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आ गये. महिला की मौत घटनास्थल पर हो गयी. पति का इलाज निजी क्लिनिक में जारी है. पुलिस लाश को अंत्यपरीक्षण के बाद परिजनों को सौंप दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें