समस्तीपुरः सदर अस्पताल के ओपीडी में स्थित एक्सरे कक्ष मंगलवार को रणक्षेत्र में बदल गया़ देखते ही देखते मरीज एवं एक्सरे कर्मी के बीच हाथापाई की नौबत आ गयी. इससे वहां मौजूद मरीजों में अफरातफरी मच गयी़ मरीजों ने इसकी सूचना अस्पताल प्रबंधक को दी़ अस्पताल प्रबंधक ने तत्काल दो सुरक्षा कर्मी के साथ एक्सरे कक्ष में पहुंचे और मामले को शांत कराया़
मिली जानकारी के अनुसार भुगतान नहीं होने के कारण काफी दिनों से एक्सरे सेवा ठप थी़ एक्सरे सेवा शुरू होते ही मरीजों की काफी भीड़ उमड़ पड़ी़ इसके कारण एक्सरे कक्ष में मरीजों के बीच पहले एक्सरे कराने को लेकर होड़ लग गयी़
हालांकि, एक्सरे संचालक नंबर सिस्टम से मरीजों को सेवा दे रहे थ़े इसी दौरान एक मरीज पहुंच कर पहले एक्सरे कराने को लेकर एक अन्य मरीज से उलझ गया़ इस पर कर्मी ने दोनों मरीजों को कक्ष से बाहर कर दिया़ इसी बीच एक मरीज ने आपा खो दिया और एक्सरे कर्मी से भिड़ गया.