11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रक से कुचल कर शिक्षक की मौत

समस्तीपुर : शहर के अतिव्यस्तम चीनी मिल चौक के पास मंगलवार दोपहर ट्रक व स्कूटी के बीच हुई भिड़ंत में एक की मौत हो गयी, जबकि स्कूटी सवार दूसरा व्यक्ति घायल हो गया. पुलिस ने उसे सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. मृतक की पहचान जिले के मोरवा […]

समस्तीपुर : शहर के अतिव्यस्तम चीनी मिल चौक के पास मंगलवार दोपहर ट्रक व स्कूटी के बीच हुई भिड़ंत में एक की मौत हो गयी, जबकि स्कूटी सवार दूसरा व्यक्ति घायल हो गया. पुलिस ने उसे सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. मृतक की पहचान जिले के मोरवा प्रखंड के हलई थाने के चकलालशाही गांव के प्राइमरी स्कूल के शिक्षक ललितेश्वर ठाकुर के रूप में की गयी है, जबकि घायल भी इसी गांव का मिथिलेश कुमार राय बताया गया है.

घटना के बाद भाग रहे ट्रक को पुलिस ने जब्त कर लिया. हालांकि, पुलिस को देख ट्रक का चालक कूद कर फरार हो गया. पुलिस ने लाश का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया है. घटना के संबंध में बताया गया है कि ललितेश्वर ग्रामीण मिथिलेश के साथ अपने एक संबंधी को रिसीव करने के लिए स्कूटी से जंकशन आ रहे थे. थानेश्वर रेलवे ब्रिज पर भीड़ के कारण वह ओवर ब्रिज होते हुए चीनी मिल चौक के पास पहुंचे. लोगों ने बताया कि

इसी दौरान चीनी मिल चौक के पास दरभंगा की ओर से तेज गति से आ रहे एक ट्रक से उनकी स्कूटी की भिड़ंत हो गयी. इससे ललितेश्वर सड़क पर गिर पड़े. फलस्वरूप ट्रक का एक चक्का उनके दाहिने पैर की ओर से उनके शरीर पर चढ़ गया. वहीं मिथिलेश को भी चोट आयी. हल्ला होने पर पहुंची नगर पुलिस के सेक्टर मोबाइल मो मिजान आदि ने दोनों को सदर अस्पताल में भरती कराया. जहां डॉक्टर ने ललितेश्वर को मृत घोषित कर दिया. वहीं मिथिलेश का उपचार किया जा रहा है. इंस्पेक्टर एचएन सिंह ने बताया कि पुलिस ने ट्रक जब्त कर लिया है. घटना को लेकर एक प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

शहर के चीनी मिल चौक के पास हुई घटना
पुलिस ने मौके से ट्रक को किया जब्त
चकलालशाही प्राइमरी स्कूल में थे कार्यरत
अपने संबंधी को लेने के लिए आ रहे थे स्टेशन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें