सरायरंजनः थाना क्षेत्र के चकलोकमान गांव के शंकर दास की मौत इलाज के दौरान हो गयी. युवक साइकिल व बाइक में हुई टक्कर में जख्मी हो गया था. इधर, भगवतपुर गांव के पास बोलेरो की ठोकर से बाइक सवार युवक गंभीर रुप से जख्मी हो गया.
जख्मी तिसवारा गांव के लालो झा बताया गया है. युवक का इलाज निजी अस्पताल में जारी है. इधर, सरायरंजन शक्करघटी पथ पर ऑटो व ट्रैक्टर की टक्कर में चार व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया. सभी का इलाज पीएचसी में चल रहा है.