-मृतक के शरीर पर था मारपीट का निशान
सरायरंजनः थाना क्षेत्र के हरसिंगपुर गांव स्थित गेहूं खेत से शुक्रवार को पुलिस ने अज्ञात युवक का शव बरामद किया है. शव को देखने से प्रतीत होता है कि पहले उसके साथ बुरी तरह मारपीट की गयी है. फिर उसकी गला दबा कर हत्या कर दी गयी. पुलिस शव को पोस्टमार्टम में भेज कर मामले की तफ्तीश में जुट गयी है. बताया गया है कि शुक्रवार की अहले सुबह किसी ग्रामीण की नजर खेत में पड़े एक बोरे पर पड़ी.
आशंका होने पर इसकी सूचना ग्रामीणों को दी. जिसके बाद किसी ने पुलिस को इसकी खबर की. मौके पर पहुंची पुलिस ने बंद बोरे को खोला. जिसमें युवक का शव पड़ा था. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि युवक ब्लू रंग का जिंस व टी शर्ट पहन रखा है. उसके शरीर पर जगह-जगह जख्म के निशान हैं. जिससे प्रतीत होता है कि उसकी बुरी तरह पिटाई की गयी है. गला पर उभरे निशान से कयास लगाया जा रहा है कि अपराधियों ने उसकी गला घोंट दिया. जिसके कारण उसकी मौत हो गयी. मृत युवक की जीभ और आंखें बाहर को निकली हुई थी.
हालांकि जिस स्थल पर शव मिला है उसके आसपास किसी तरह के निशान नहीं है. इसलिए माना जा रहा है कि कहीं अन्यत्र उसके साथ घटना को अंजाम देने के बाद साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से शव को बोरे में बंद कर हरसिंगपुर में लाकर फेंक दिया है. थानाध्यक्ष शिव कुमार पासवान का कहना है कि जिस परिस्थिति में शव बरामद किया गया है उससे साफ प्रतीत होता है कि हत्या कहीं अन्यत्र कर शव को यहां लाकर फेंका गया है. पुलिस युवक की पहचान के लिए प्रयासरत है. जल्द ही पहचान कर ली जायेगी. इसके बाद घटना के तह तक पहुंचा जायेगा. उल्लेखनीय है कि इसी स्थल पर दो बार पहले भी घटना हो चुकी है. जिसके कारण आसपास के लोगों में भारी दहशत का माहौल कायम हो गया है.