दलसिंहसराय : थाना क्षेत्र के 32 नंबर रेलवे गुमटी के समीप बेहोशी की हालत में पड़ी अज्ञात महिला को थाने की पुलिस ने इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में भरती कराया, जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गयी़ वहीं महिला की पहचान न होने से अस्पताल के बेड पर घंटों उसकी लाश पड़ी रही. पुलिस ने उसके शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेज दिया़ संवाद प्रेषण तक महिला की पहचान नहीं हो सकी थी़
उसकी उम्र लगभग 30 वर्ष व पांच फीट लंबाई अनुमानित की गयी है़ महिला गुलाबी रंग की छींटदार साड़ी व आभूषण पहने हुए थी़ ड्यूटी पर तैनात इलाज करने वाले चिकित्सक अशोक कुमार सिन्हा ने बताया कि महिला को करीब 11.22 बजे टेंपो से लाकर अस्पताल में इलाज के लिए टेंपो चालक ने भरती कराया और पुलिस की ओर से यहां भेजे जाने की बात कही. महिला के मुंह से झाग व खून निकल रहा था़ इससे उसकी मौत जहर से होने की संभावना है़
वहीं इलाज शुरू होने के बाद करीब डेढ़ बजे उसकी मौत हो जाने की बात कही. थानाध्यक्ष नरेश पासवान ने कहा कि मामले को लेकर पुलिस यूडी केस दर्ज कर उसे पोस्टमार्टम के लिये समस्तीपुर भेज रही है और महिला के पहचान के प्रयास किये जा रहे हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर उसके मौत के कारणों का पता चल सकेगा़