11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुकानों से लिये नमूने

कार्रवाई. 17 दुकानों में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों का छापा नकली सामान बेचने वालों पर नकेल समस्तीपुर : दरभंगा प्रमंडल के खाद्य सुरक्षा अधिकारी अजय कुमार ने शुक्रवार को शहर के 17 दुकानों में छापेमारी की. छापेमारी के क्रम में उन्होंने दुकानों से सामान का सैंपल भी लिया. इसे जांच के लिये प्रयोगशाला भेजा जायेगा. खाद्य […]

कार्रवाई. 17 दुकानों में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों का छापा

नकली सामान बेचने वालों पर नकेल
समस्तीपुर : दरभंगा प्रमंडल के खाद्य सुरक्षा अधिकारी अजय कुमार ने शुक्रवार को शहर के 17 दुकानों में छापेमारी की. छापेमारी के क्रम में उन्होंने दुकानों से सामान का सैंपल भी लिया. इसे जांच के लिये प्रयोगशाला भेजा जायेगा. खाद्य सुरक्षा आयुक्त कार्यालय के निर्देश पर यह छापेमारी की गयी है. जानकारी के अनुसार, निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं ने सभी खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया था कि प्रतिदिन निरीक्षण कर जांच रिपोर्ट देने का निर्देश रखा है. इसी निर्देश के आलोक में शुक्रवार को सुबह से ही शहर के17 दुकानों में खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी ने विभिन्न दुकानों में छापामारी की.
शहर के गोलारोड की चार दुकानों, गुदरी बाजार एवं मूलचंद रोड की 10 दुकानों एवं बाजार समिति मथुरापुर की तीन दुकानों में छापेमारी की गयी. उन्होंने बताया कि होली के दौरान उपयोग में लायी जाने वाली सामग्रियों की जांच के लिये नमूना लिया गया है.
खासकर चीनी, देसी घी, डालडा, अरहर, दाल, सरसों तेल, ड्राई फ्रुट, बादाम, केक, पोस्ता, टोमैटो सॉस, चिली सॉस, आजमाइन आदि हैं. उन्होंने बताया कि इन चीजों में ज्यादा मात्रा में मिलावट कर बेचने की सूचना मिली थी. इसी के आलोक में यह छापामारी कर नमूना जांच के लिये लिया गया. उन्होंने आम उपभोक्ताओं से कहा कि जो भी सामान खरीदें वह पैकेट वाला ही लें. पैकेट पर एफएसएसए का नंबर जरुर देख लें. जिस पैकेट पर यह नंबर अंकित नहीं है, उसे नहीं खरीदें. संभव है वह नकली हो. यदि कहीं पर नकली सामान की खरीद बिक्री चल रही हो तो इसकी सूचना एप्प के माध्यम से भी दी जा सकती है. एंड्रायड फोन में फूड सेफ्टी एप्प को डाउनलोड कर सीधे ग्राहक इसकी सूचना दे सकते हैं. जिससे तुरंत कार्रवाई होगी. उन्होंने बताया कि यह छापेमारी लगातार जारी रहेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें